पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कराची में खेला जा रहा है। कप्तान बाबर आजम के शतक के दम पर पाकिस्तान मैच में बना हुआ है। 96 रनों की पारी खेल कप्तान का साथ सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफिक ने निभाया। 506 रनों का लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान ने पांचवें दिन 60.4 ओवर तक 3 विकेट पर 256 रन बना लिए हैं। उनको जीत के लिए अभी भी 250 रन की जरूरत है। बाबर आजम 135 और फवाद आलम 3 रन पर खेल रहे हैं।
बाबर आजम ने जड़ा छठवां टेस्ट शतक
ऑस्ट्रेलिया के 506 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 21 रन के स्कोर पर दो विकेट खो दिए थे। इसके बाद कप्तान बाबर आजम ने टेस्ट करियर का छठवां शतक जड़ते हुए ओपनर अब्दुल्लाह शफिक के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट लिए 228 रन जोड़ दिए। पैट कमिन्स ने अब्दुल्लाह शफिक को 96 के निजी स्कोर पर आउट कर साझेदारी को तोड़ा। बाबर आजम ने 287 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके की सहायता से 15 रन बनाए। 135 रन बनाते ही बाबर ने विराट कोहली बड़ा रिकॉर्ड दिया।
विराट कोहली पीछे छुटे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बाबर आजम ने 135 रनों की पारी खेल कर भारत के विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। 1431 रनों के साथ अब बाबर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कोहली पछाड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आठवें खिलाड़ी बन गए हैं। जबकि 1430 रनों के साथ विराट नौवें पायदान पर फिसल गए। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 16 मैचों की 27 पारियों में बाबर ने 1431 रन बना लिए हैं। जहां उनके बल्ले से 5 शतक और 8 अर्धशतक निकले।
वहीं, कोहली के नाम 24 मैचों की 40 पारियों में 1430 रन हैं। उनके शतकों की संख्या 2 और अर्धशतकों की संख्या 8 रही है। WTC की ओवरलिस्ट में जो रूट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 30 मैचों में उन्होंने 50.33 की औसत और 7 शतक की मदद से 2668 रन बनाए हैं।
विराट के बाद खतरे में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर हैं। रोहित ने 18 मैचों की 30 पारियों में 55.42 की औसत से 1552 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 4 अर्धशतक लगाए। ऐसे में अगर बाबर 122 रन और बनाते हैं, तो वो रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे।
ये भी पढ़ें- PAK vs AUS: भारतीय फैंस को करनी होगी कराची में पाकिस्तान की जीत की दुआ, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला