Search
Close this search box.

PAK vs SL 1ST TEST: बाबर आजम ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, कर बैठे विराट कोहली की बराबरी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
PAK vs SL 1ST TEST: बाबर आजम ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, कर बैठे विराट कोहली की बराबरी
PAK vs SL 1ST TEST: बाबर आजम ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, कर बैठे विराट कोहली की बराबरी

श्रीलंका के खिलाफ गाले में चौथे दिन 342 रनों के टारगेट को हासिल करने उतरी पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 55 रनों की फिफ्टी लगाई। इस दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 3000 रन भी पूरे कर लिए। वे ऐसा करने वाले पाकिस्तान के 19वें खिलाड़ी बने। उन्होंने 41 टेस्ट की 73 पारियों में 3 हजार रनों का आंकड़ा पार लगाया। इस खास उपलब्धि को हासिल करते ही बाबर ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

बाबर आजम ने रोहित का रिकॉर्ड तोड़ा, कोहली के बराबर पहुंचे

बाबर आजम (Babar Azam) ने टेस्ट में सबसे तेज 3 हजार रन पूरे करने के मामले में भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि रोहित ने 74 इनिंग में 3000 टेस्ट रन पूरे किए थे। वहीं बाबर ने इस मुकाम को 73 पारियों में पूरा कर किया। हालांकि वे विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़ने से केवल एक पारी से चूक गए। टेस्ट क्रिकेट के इस मुकाम को कोहली ने 73 पारियों में हासिल किया था। टेस्ट में सबसे तेज 3 हजार रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के नाम पर है। उन्होंने केवल 33 पारियों में ये कारनामा कर दिखाया था।

एक नजर बाबर आजम के टेस्ट करियर पर

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। दूसरी पारी में उन्होंने 22वां अर्धशतक लगाते हुए 55 रनों की पारी खेली। जबकि पहली पारी में उनके बल्ले से 119 रनों का शानदार शतक देखने को मिला था। वो बाबर के टेस्ट जीवन का सातवां शतक था। अब 41 टेस्ट की 73 पारियों में बाबर ने 47.26 की औसत से 3025 रन बना लिए हैं। जहां उनके शतकों की संख्या 7 और अर्धशतकों की संख्या 22 हो गई है। इस फॉर्मेट में उनका हाई स्कोर 196 रन है।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें