Search
Close this search box.

बाबर आजम का डबल धमाल, टी-20 रैंकिंग की नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा, देखें टॉप-10 लिस्ट

Babar Azam number 1 in ICC T20 Rankings
बाबर आजम बने टी-20 रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज

ICC T20 Rankings: पाकिस्तान बनाम नामीबिया मैच के बाद आईसीसी ने टी-20 रैंकिंग का ऐलान कर दिया है। ताजा रैंकिंग में बाबर आजम टी-20 के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के डेविड मलान को पछाड़कर ये मुकाम अपने नाम किया। ये छठा मौका है जब पाकिस्तान के कप्तान ने टी-20 की नंबर 1 रैंकिंग हासिल की। अब बाबर आजम के खाते में 834 रेटिंग अंक हैं। वहीं 798 की रेटिंग लिए मलान दूसरे पायदान पर फिसल गए।

तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच 733 अंकों के साथ विराजमान हैं। चौथे पायदान पर मोहम्मद रिजवान (731) और पांचवें पायदान पर विराट कोहली (714) मौजूद हैं। इसके बाद डेन मार्कराम छठे, डेवोन कॉनवे सातवें, लोकेश राहुल आठवें, जोस बटलर नौवें और एविन लुईस दसवें पायदान पर रहे।

बाबर आजम को लाजवाब बल्लेबाजी का मिला इनाम

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के कप्तान और ओपनर बाबर आजम का बल्ला खूब रन बरसा रहा है। 4 मैचों में वे 3 अर्धशतक की मदद से 198 रन बना चुके हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने 68 नाबाद, अफगानिस्तान के खिलाफ 51 और नामीबिया के खिलाफ 70 रनों का अर्धशतक लगाया था। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में बाबर तीसरे पायदान पर काबिज हैं। इस लाजवाब बल्लेबाजी के बलबूते पर उन्होंने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर 1 की कुर्सी वापस अपने नाम कर ली।

ICC T20 Ranking में वानिन्दु हसरंगा नंबर 1 गेंदबाज

उधर गेंदबाजों की रैंकिंग में श्रीलंका के लेग स्पिन गेंदबाज वानिन्दु हसरंगा (776) नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। इसके पहले इस स्थान पर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज तबरेज शामसी (770) का कब्जा था। इसके बाद आदिल रशीद, राशिद खान और मुजीब उर रहमान नजर आ रहे हैं।

ऑलराउंडर की बात करे मोहम्मद नबी और शाकिब अल हसन 271 पॉइंट्स के साथ पहला स्थान साझा कर रहे हैं। इसके बाद नामीबिया के जेजे स्मिट तीसरे, श्रीलंका के हसरंगा चौथे और ओमान के जीशान मकसूद पांचवें पायदान पर बने हुए हैं।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो