Search
Close this search box.

PAK vs SL: बाबर आजम ने ठोका शतक, रोहित शर्मा समेत तोड़ा 3 दिग्गजों का रिकॉर्ड, बतौर कप्तान रचा इतिहास

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
PAK vs SL: बाबर आजम ने ठोका शतक, रोहित शर्मा समेत तोड़ा 3 दिग्गजों का रिकॉर्ड, बतौर कप्तान रचा इतिहास
PAK vs SL: बाबर आजम ने ठोका शतक, रोहित शर्मा समेत तोड़ा 3 दिग्गजों का रिकॉर्ड, बतौर कप्तान रचा इतिहास

श्रीलंका के खिलाफ गाले में पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने शतक ठोक दिया है। श्रीलंका के 222 रनों के जवाब में पाकिस्तान पहली पारी में 218 रनों पर ऑलआउट हो गया। 218 के स्कोर में बाबर ने टेस्ट करियर का सातवां शतक लगाया। वे 244 गेंदों में 119 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए।

बाबर ने नसीम शाह के साथ दसवें विकेट के लिए 70 रन जोड़े

बाबर आजम ने इस लाजवाब शतक को बड़े ही नाजुक मौके पर पूरा किया। बता दें कि जब पाकिस्तान का नौवां विकेट गिरा तब बाबर 111 बॉल पर 55 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद अंतिम विकेट के लिए नसीम शाह बल्लेबाजी के लिए आए। शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी कि बाबर आजम ऐसी परिस्थितियों में शतक जड़ देंगे।

लेकिन उन्होंने ज्यादातर स्ट्राइक अपने हाथ में रखी और कमजोर गेंदों को चौकों में तब्दील कर शतक जड़ दिया। इस प्रकार बाबर ने नसीम के साथ दसवें विकेट के लिए 185 गेंदों में बेहद महत्वपूर्ण 70 रन जोड़े। महीश तीक्षणा ने इस साझेदारी को तोड़कर पाकिस्तान की पारी 218 पर समाप्त की।

बाबर आजम ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) की ऑलटाइम लिस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में बाबर आजम (Babar Azam) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पछाड़ दिया है। WTC में 18 टेस्ट में ये बाबर का छठवां शतक है। अब बाबर, जॉनी बेयरस्टो और दीमुथ करुणारतने के साथ लिस्ट में पहले तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। जबकि रोहित के नाम 18 मैचों में 5 शतक दर्ज है। रोहित के साथ-साथ स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स भी बाबर से इस मामले में पिछड़ गए हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक इंग्लैंड के जो रूट ने लगाए हैं। उन्होंने 36 मैचों में 3404 रनों के दौरान 11 शतक जमाए। वहीं दूसरे पायदान पर 7 शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 7 मौजूद हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ऑलटाइम) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी

जो रूट- 11

मार्नस लाबुशेन- 7

बाबर आजम, जॉनी बेयरस्टो, दीमुथ करुणारतने- 6

रोहित शर्मा, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स- 5

बतौर कप्तान बाबर आजम ने रचा इतिहास

119 रनों के इस धमाकेदार शतक के साथ ही बतौर कप्तान बाबर आजम ने इतिहास रच दिया है। वे पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने कप्तान बन गए हैं। वे इंजमाम-उल-हक के साथ संयुक्त रूप से पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मिस्बाह-उल-हक को पीछे छोड़ते इस खास को उपलब्धि हासिल किया।

बतौर कप्तान पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक

बाबर आजम- 9

इंजमाम-उल-हक- 9

मिस्बाह-उल-हक- 8

इमरान खान- 6

अजहर अली, जावेद मियांदाद- 5

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें