HomeNew Zealand vs AustraliaNZ vs AUS 1st T20: न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से...

NZ vs AUS 1st T20: न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से हराया, कॉनवे 99 पर नॉटआउट, सोढ़ी को 4 विकेट

ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है। दौरे का पहला टी-20 मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला गया। जहां न्यूजीलैंड ने 53 रनों से बाजी मारी। इस जीत के बाद मेजबान न्यूजीलैंड पांच टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। कीवी टीम के नंबर 4 के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 99 रनों पर नॉटआउट रह गए। जबकि ईश सोढ़ी ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए।

- Advertisement -

131 पर सिमटा ऑस्ट्रेलिया

NZ vs AUS 1st T20: न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से हराया, कॉनवे 99 पर नॉटआउट, सोढ़ी को 4 विकेट
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी-20

न्यूजीलैंड के 185 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 17.3 ओवर में 131 रन बनाकर सिमट गई। उनके लिए सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श बनाए। जेमिसन की गेंद पर डग-आउट लौटने के पहले मार्श ने 33 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। इसके अलावा 23 रन बनाने वाले एश्टन अगर कंगारू टीम के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले ही ओवर में कप्तान एरॉन फिंच (1 रन) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद मेहमान टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और उन्होंने 19 के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए। हालांकि मिचेल मार्श ने 45 रनों की एकतरफा पारी खेली और मार्कस स्टॉयनिस के साथ 37 और एश्टन अगर के साथ 42 रनों की साझेदारी निभाई।

ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी दसवें विकेट की रही। जिसमें एडम जैम्पा और झाय रिचर्ड्सन ने 23 रन जोड़े। जैम्पा ने 13 नाबाद रन बनाए। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका और 131 रनों पर ढेर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 53 रनों से पहला टी-20 गंवा दिया।

- Advertisement -

मेहमानों को 131 के स्कोर में ऑलआउट करने के पीछे लेग स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी का सबसे बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन खर्च कर 4 विकेट अपने टी-20 खाते में जोड़े। इसके अलावा टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। शेष एक-एक विकेट काइल जेमिसन और मिचेल सेंटनर के खाते में गया।

न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 184 रन

इसके पहले ऑस्ट्रेलिया से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 184 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। जिसमें से 99 रन तो अकेले डेवोन कॉनवे के बल्ले से निकले। अंतिम गेंद पर उनको शतक पूरा करने के लिए 2 रन चाहिए थे। पर एक रन ही बना सके और 99 रनों पर नाबाद रह गए। बता दें कि कीवी टीम शून्य पर मार्टिन गप्टिल का विकेट गंवा दिया।

19 रनों पर 3 विकेट आउट होने के बाद कॉनवे ने ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 74 रन जोड़े। इसके बाद उन्होंने पांचवें और छठे विकेट के लिए क्रमशः 47 और 44 (नाबाद) रनों की पार्टनरशिप की। इस बार कॉनवे का साथ जेम्स नीशम और मिचेल सेंटनर ने दिया।

ग्लेन फिलिप्स ने 20 गेंदों में 30 रनों का योगदान दिया। जबकि नीशम ने 26 और सेंटनर ने 7 रन नॉटआउट बनाए। इसके अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 12 रनों की इनिंग खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेनियल सैम्स और झाय रिचर्ड्सन ने दो-दो विकेट चटकाए। जबकि मार्कस स्टॉयनिस को विकेट मिला। 99 रनों की पारी खेलने वाले डेवोन कॉनवे प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर