HomeNew Zealand vs Australiaऑस्ट्रेलिया का जबरदस्त पलटवार, लगातार दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को हराया, सीरीज...

ऑस्ट्रेलिया का जबरदस्त पलटवार, लगातार दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को हराया, सीरीज 2-2 से बराबर

न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहले दो मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त पलटवार करते हुए लगातार दूसरा टी-20 जीता। वेलिंगटन में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 50 रनों से परास्त कर दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच टी-20 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है।

- Advertisement -

50 रनों से हारा न्यूजीलैंड

ऑस्ट्रेलिया का जबरदस्त पलटवार, लगातार दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को हराया, सीरीज 2-2 से बराबर
ऑस्ट्रेलिया का जबरदस्त पलटवार, लगातार दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को हराया, सीरीज 2-2 से बराबर

सीरीज जीतने के लिए न्यूजीलैंड को 156 रनों की दरकार थी। लेकिन मेजबान टीम 18.5 ओवर में महज 106 रन बनाकर धराशायी हो गई। उनके लिए सबसे सफल बल्लेबाज काइल जेमिसन रहे जिन्होंने 18 गेंदों का सामना किया और 5 चौके की मदद से 30 रन बनाए। जबकि टिम साइफ़र्ट ने 19 और डेवोन कॉनवे ने 17 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कीवी टीम का कोई भी खिलाड़ी दहाई का अंक भी पार नहीं सका।

नतीजा ये हुआ कि 157 रनों के लक्ष्य को पूरा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 106 रन ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केन रिचर्ड्सन ने 19 देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके। जबकि एश्टन अगर, एडम जैम्पा और ग्लेन मैक्सवेल ने दो-दो विकेट सफलताएं अपने नाम की।

एरॉन फिंच के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 156 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। उनके लिए कप्तान एरॉन फिंच ने 55 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली। वे अंत तक आउट नहीं हुए। इस पारी में उनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले। फिंच के साथी बल्लेबाज मैथ्यू वेड 14 रन बनाकर आउट हुए। मेहमानों का पहला विकेट 18 के स्कोर पर गिरा।

- Advertisement -

फिंच एक छोर से चिपके रहे जबकि दूसरे छोर पर खिलाड़ियों का आना जाना लगा रहा। टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी सातवें विकेट के लिए हुई जहां फिंच और झाय रिचर्ड्सन ने 42 नाबाद रन जोड़े। फिंच के अलावा जोश फिलिपे ने 13, ग्लेन मैक्सवेल ने 18 और मार्कस स्टॉयनिस ने 19 रनों की पारी खेली।

लेग स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी ने 32 रन के बदले के सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। वहीं तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 27 रनों पर दो विकेट अपने नाम किए। जबकि एक विकेट मिचेल सेंटनर के पास गया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर