ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। मेलबर्न में पहला वनडे 2 विकेट से हारने के बाद पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी की और दूसरा वनडे 9 विकेट से जीता लिया। इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। अब 10 नवंबर को पर्थ में होने वाला तीसरा वनडे निर्णायक हो गया है। जो भी टीम आखिरी मुकाबला जीतेगी वो सीरीज भी अपने नाम कर लेगी।
9 विकेट रहते पाकिस्तान ने किया लक्ष्य हासिल
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के 164 रनों के लक्ष्य को 9 विकेट बाकी रहते 26.3 ओवर में हासिल कर लिया। सईम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक ने पहले विकेट के लिए 123 गेंदों में 137 रन जोड़े। इस जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी ने मेहमानों की हार सुनिश्चित कर दी। एडम जैम्पा ने इस साझेदारी को तोड़ा। जैम्पा का शिकार होने के पहले सईम अयूब ने 71 गेंदों का सामना करने के बाद 82 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 5 चौके और 6 छक्के निकले।
इसके बाद अब्दुल्लाह शफीक और बाबर आजम ने दूसरे विकेट के लिए 32 रनों की नाबाद पार्टनरशिप कर पाकिस्तान की जीत पर मुहर लगा दी। अब्दुल्लाह शफीक ने 4 चौके और 3 छक्के की बलबूते 69 बॉल में 64 रन बनाए। वहीं बाबर आजम ने 20 गेंदों में 15 रनों का योगदान दिया। उन्होंने छक्का लगाकर मैच फिनिश किया।
कंगारू टीम की तरफ से एकमात्र विकेट लेग स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा ने लिया। उन्होंने 6.3 ओवर में 44 रन के बदले एक विकेट अपने नाम किया।
सस्ते में निपटा ऑस्ट्रेलिया
इसके पहले पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 26.3 ओवर में 163 रन बनाकर ढेर हो गई। उनके लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा रन बनाए। स्मिथ ने 5 चौके और एक छक्के की सहायता से 48 गेंद में 35 रन की इनिंग खेली। सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट ने 19 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस और एडम जैम्पा ने 18-18 रन बनाए।
तेज गेंदबाज हैरिस रउफ ने मेजबानों का मध्यक्रम पूरी तरफ से तबाह कर दिया। रउफ ने 8 ओवर में केवल 29 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और 26 रन देकर 3 शिकार किए। एक-एक विकेट नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन ने लिया। पांच विकेट के जबरदस्त प्रदर्शन के लिए हैरिस रउफ प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।