आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच करो या मरो मैच, हारने वाली टीम जाएगी घर, विजेता को मिलेगी सुपर-4 में जगह

आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच करो या मरो मैच, हारने वाली टीम जाएगी घर, विजेता को मिलेगी सुपर-4 में जगह
आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच करो या मरो मैच, हारने वाली टीम जाएगी घर, विजेता को मिलेगी सुपर-4 में जगह

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में आज यानि 1 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच करो या मरो वाला मैच खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट का ग्रुप बी में पांचवां मुकाबला है, जो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

हारने वाली टीम एशिया कप 2022 से होगी बाहर

श्रीलंका और बांग्लादेश (Sri Lanka vs Bangladesh) के बीच ये मैच नॉकआउट के तर्ज पर खेला जाएगा। इस मैच को हारने वाली टीम एशिया कप 2022 से बाहर हो जाएगी। बता दें कि दोनों टीमें अफगानिस्तान के हाथों हारकर आ रही हैं। दोनों के खाते में एक भी अंक नहीं हैं। जबकि पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 टीमों को सुपर-4 में जगह मिलेगी। इस स्थिति में आज हारने वाली टीम ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल पर तीसरे पायदान पर रह जाएगी और उसका एशिया कप का सफर यहीं थम जाएगा।

जीतने वाली टीम को मिलेगी सुपर-4 में जगह

आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच करो या मरो मैच, हारने वाली टीम जाएगी घर, विजेता को मिलेगी सुपर-4 में जगह
एशिया कप 2022, भारत और हांगकांग के बीच चौथे मैच के बाद का पॉइंट्स टेबल

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच की विजेता टीम सुपर-4 में क्वालिफाई कर लेगी। एशिया कप 2022 के पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो हम देखेंगे कि अफगानिस्तान 4 पॉइंट्स के साथ पहले ही सुपर-4 में जगह तय कर चुकी है। अब आज का मैच जीतने वाली टीम दूसरे स्थान पर रहते हुए सुपर-4 में अपना स्थान पक्का करेगी। गौरतलब हो कि पाकिस्तान और हांगकांग को हराकर ग्रुप ए से भारतीय टीम ने भी अगले राउंड में जगह बना ली है।

SL vs BAN हेड टु हेड रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका और बांग्लादेश 12 बार आमने-सामने हुए हैं। जिसमें से 8 मैच श्रीलंका ने तो वहीं बाकी के 4 मैच बांग्लादेश ने जीते। वहीं एशिया कप में दोनों टीमें एक दूसरे से 14 मैचों में भिड़ चुकी हैं। इस लड़ाई में श्रीलंका ने 11 मैचों में बाजी मारी। जबकि बांग्लादेश के पक्ष में 3 मैच गए। हालांकि 2016 के एशिया कप में टी20 फॉर्मेट में खेला गया एकमात्र मुकाबला बांग्लादेश ने जीता था।

ताजा कहानियां