एशिया कप 2022 का शेड्यूल घोषित, 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान में टक्कर, देखें पूरा शेड्यूल

एशिया कप 2022 का शेड्यूल घोषित, 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान में टक्कर, देखें पूरा शेड्यूल
एशिया कप 2022 का शेड्यूल घोषित, 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान में टक्कर, देखें पूरा शेड्यूल

एशिया कप (Asia Cup) 2022 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। टूर्नामेंट का आगाज 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान दुबई में करेंगे। वहीं फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला दूसरे दिन यानि 28 अगस्त को खेला जाएगा। बता दें कि एशिया कप पहले श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाने वाला था। बाद में इसे UAE शिफ्ट कर दिया गया।

टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में 6 टीमों के बीच खेला जाएगा। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान के अलावा क्वालिफायर टीम को रखा गया है। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को जगह मिली है। यूएई, कुवैत, सिंगापूर और हांगकांग के बीच क्वालिफायर राउंड खेला जाएगा। इस राउंड की विजेता टीम ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ जुड़ेगी।

एक नजर एशिया कप 2022 के पूरे शेड्यूल पर

दोनों ग्रुप की टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेगी। ग्रुप में टॉप-2 स्थानों पर रहने वाली टीमें सुपर 4 के लिए क्वालिफायर करेंगी। इसके बाद सुपर-4 राउंड में टॉप दो टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।

ग्रुप मुकाबले

27 अगस्त- श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, दुबई (ग्रुप-बी)

28 अगस्त- भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई (ग्रुप-ए)

30 अगस्त- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, शारजाह (ग्रुप-बी)

31 अगस्त- भारत बनाम क्वालिफायर, दुबई (ग्रुप-ए)

1 सितंबर- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, दुबई (ग्रुप-बी)

2 सितंबर- पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर, शारजाह (ग्रुप-ए)

सुपर-4 के मुकाबले

3 सितंबर- B1 बनाम B2, शारजाह

4 सितंबर- A1 बनाम A2, दुबई

6 सितंबर- A1 बनाम B1, दुबई

7 सितंबर- A2 बनाम B2, दुबई

8 सितंबर- A1 बनाम B2, दुबई

9 सितंबर- B1 बनाम A2, दुबई

फाइनल

11 सितंबर- फाइनल, दुबई

पिछली बार टीम इंडिया बना था चैंपियन

2022 में होने वाला टूर्नामेंट एशिया कप का 15वां संस्करण होगा। जबकि ये दूसरा मौका होगा जब इसे टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसके पहले बांग्लादेश की मेजबानी में साल 2016 का एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला गया था। तब फाइनल में मेजबान बांग्लादेश को हराकर भारतीय टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

ताजा कहानियां