Search
Close this search box.

Asia Cup 2022, IND vs HK: नंबर 1 बनने के करीब रोहित, हांगकांग के खिलाफ इतने रनों की जरूरत, देखें टॉप-10 लिस्ट

Asia Cup 2022, IND vs HK: नंबर 1 बनने के करीब रोहित, हांगकांग के खिलाफ इतने रनों की जरूरत, देखें टॉप-10 लिस्ट
Asia Cup 2022, IND vs HK: नंबर 1 बनने के करीब रोहित, हांगकांग के खिलाफ इतने रनों की जरूरत, देखें टॉप-10 लिस्ट

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारतीय टीम अपना दूसरा मैच हांगकांग (IND vs HK) के विरुद्ध 31 अगस्त को दुबई में खेलेगी। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बड़ी पारी खेलकर लय में वापस लौटना चाहेंगे। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ वे केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। अब अगर हांगकांग के खिलाफ रोहित बड़ी पारी खेलने में सफल रहते हैं तो एशिया कप का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम कर लेंगे।

रोहित शर्मा के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड

31 अगस्त को जब रोहित शर्मा हांगकांग के खिलाफ दुबई के मैदान पर कदम रखेंगे, तब उनकी नजरें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बड़े रिकॉर्ड पर भी होगी। बता दें कि एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन पहले पायदान पर हैं।

सचिन ने टी20 और वनडे को मिलाकर एशिया कप में 23 मैचों की 21 पारियों में 51.10 की औसत से 971 रन बनाए हैं। जहां उनके बल्ले से 2 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 114 रनों का रहा है। सचिन ने 2012 में बांग्लादेश के साथ खेलते हुए मीरपुर में 114 रनों का ये शतक बनाया था।

वहीं रोहित शर्मा ने 28 मैचों में 40.68 की एवरेज से 895 रन बना लिए हैं। अब उनको सचिन का रिकॉर्ड तोड़कर एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में नंबर 1 भारतीय बनने के लिए 77 रनों की जरूरत है।

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने भारतीय खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर पहले और रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे नंबर पर 17 मैचों में 801 रन बनाने वाले विराट कोहली काबिज हैं। एमएस धोनी ने 690 रनों के साथ चौथा और शिखर धवन ने 613 रनों के साथ लिस्ट में पांचवां स्थान अपने नाम किया है। एक नजर में देखें इस रिकॉर्ड की टॉप-10 लिस्ट-

खिलाड़ीमैचपारीऔसत रन
सचिन तेंदुलकर232151.10971
रोहित शर्मा282740.68895
विराट कोहली171561.61801
एमएस धोनी242069.00690
शिखर धवन131351.08613
सुरेश रैना181648.83586
गौतम गंभीर131344.07573
नवजोत सिद्धू141266.25530
सौरव गांगुली131251.80518
वीरेंद्र सहवाग131339.15509
एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनान वाले टॉप-10 भारतीय