अंशुल कंबोज ने रचा नया इतिहास, एक पारी में उड़ाए सभी 10 विकेट, देखें ऐतिहासिक स्कोरकार्ड

Manoj Kumar

November 15, 2024

anshul kamboj 10 wickets

Anshul Kamboj 10 wicket in Ranji Trophy: हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने रणजी ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है। उन्होंने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए रणजी ट्रॉफी 2024-2025 के एलिट ग्रुप-सी में केरल के विरुद्ध एक पारी में सभी 10 विकेट झटकने का कमाल कर दिखाया है। इसी के साथ वह रणजी ट्रॉफी के ऐसे तीसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक पारी के सभी विकेट अपने नाम किए।

रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज

अंशुल कंबोज रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में दस के दस विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले 1956 में बंगाल के प्रेमागंशु चटर्जी ने असम के खिलाफ एक इनिंग में 20 रन देकर 10 विकेट झटके थे। इसके बाद 1985 में राजस्थान के प्रदीप सुंदरम ने विदर्भ टीम के विरुद्ध 78 रन के बदले एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा किया था।

एक नजर स्कोरकार्ड पर

अंशुल कंबोज ने रचा नया इतिहास, एक पारी में उड़ाए सभी 10 विकेट, देखें ऐतिहासिक स्कोरकार्ड
केरल की पहली पारी में अंशुल कंबोज ने सभी विकेट 10 विकेट लिए

हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनते हुए केरल की टीम को पहली पारी में 291 के स्कोर पर समेट दिया। केरल के दसों खिलाड़ियों को अंशुल कंबोज ने ड्रेसिंग रूम रवाना किया। स्कोरकार्ड पर नजर डाले तो विकेट लेने वाले खिलाड़ी के सामने केवल अंशुल कबोज का नाम दिखाई दे रहा है। केरल की तरफ से चार बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। रोहन कुन्नुमल ने 55, अक्षय चौहान ने 52, कप्तान सचिन बेबी ने 52 और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 53 रन की पारी खेली।

पहली पारी में अंशुल कंबोज की गेंदबाजी

अंशुल कंबोज ने रचा नया इतिहास, एक पारी में उड़ाए सभी 10 विकेट, देखें ऐतिहासिक स्कोरकार्ड
अंशुल कंबोज ने हरियाणा के लिए पहली पारी में विकेट 10 विकेट लिए

पहली पारी में अंशुल कंबोज के गेंदबाजी आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 30.1 ओवर में 49 रन देकर 10 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने 9 ओवर मेडन डाले। नतीजतन अमन कुमार, निशांत सिंधु, सुमित कुमार और जयंत यादव को बिना विकेट के खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।