इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के लिए ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) का नया कप्तान चुन लिया गया है। उनको 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था। बता दें कि अक्षर 2019 से दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के लिए 82 मुकाबले खेले। अब अक्षर की नजर अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को पहला आईपीएल टाइटल दिलाने पर होगी।
एक बार मिला था दिल्ली की कप्तानी का मौका
अक्षर पटेल को कप्तानी का कोई खास अनुभव नहीं है। पिछले साल आईपीएल 2024 में उनको एक मैच में कप्तानी करने का मौका मिला था। दरअसल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धीमे ओवर-रेट के कारण दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान ऋषभ पंत पर एक मैच का प्रतिबंध लगा था। उस प्रतिबंध के चलते आरसीबी के खिलाफ अक्षर ने कप्तानी की थी, जिसमें दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि उस मैच में बतौर कप्तान अक्षर के बल्ले से 57 रनों की पारी निकली थी।
आईपीएल में अक्षर पटेल का प्रदर्शन
आईपीएल के इतिहास में अक्षर पटेल 150 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 113 पारियों में उन्होंने करीब 21 की औसत और 131 के स्ट्राइक रेट से 1653 रन अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए, जिसमें 66 रन उनका हाई स्कोर है। 66 रनों की यह पारी अक्षर ने साल 2024 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेली थी। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो आईपीएल के 150 मैचों में अक्षर पटेल ने 123 विकेट लिए हैं।