Search
Close this search box.

AFG vs ZIM 2nd ODI: दूसरा वनडे जीतकर अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप सुपर लीग में मचाया धमाल, 2-0 से सीरीज भी जीती

AFG vs ZIM 2nd ODI: दूसरा वनडे जीतकर अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप सुपर लीग में मचाया धमाल, 2-0 से सीरीज भी जीती
AFG vs ZIM 2nd ODI: दूसरा वनडे जीतकर अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप सुपर लीग में मचाया धमाल, 2-0 से सीरीज भी जीती

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ दूसरा वनडे जीतकर अफगानिस्तान (Afghanistan) ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से कब्जा कर लिया है। तीसरा वनडे 9 जून को खेला जाएगा। हरारे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बॉब्वे ने निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट गंवाने के बाद 228 रन बोर्ड पर लगाए। उनके लिए इनोसेन्ट काया (Innocent Kaia) ने सर्वाधिक 63 रनों की पारी खेली। जबकि रयान बर्ल (Ryan Burl) ने 51 रनों का नाबाद अर्धशतक लगाया।

इसके अलावा सिकंदर राजा (Sikandar Raza) ने 40 और कप्तान क्रेग एरविन (Craig Ervine) ने 32 रनों का योगदान दिया। अफगानिस्तान की तरफ से फरीद अहमद (Fareed Ahmad) ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। वहीं फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi), मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) और राशिद खान (Rashid Khan) ने 2-2 विकेट लिए।

2 विकेट खोकर अफगानिस्तान ने पूरा किया लक्ष्य

जिम्बॉब्वे के 229 रनों के टारगेट को अफगानिस्तान ने महज 2 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। 17 के स्कोर पर मेहमान टीम का पहला विकेट गिर गया था। जहां विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) 4 रन बनाकर ब्लेसिंग मुजर्बानी (Blessing Muzarabani) का शिकार बने। इसके बाद इब्राहिम जादरन (Ibrahim Zadran) और रहमत शाह (Rahmat Shah) ने दूसरे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचा दिया।

195 रनों की इस साझेदारी पर डोनाल्ड तिरीपानो (Donald Tiripano) ने लगाम लगाया। उन्होंने रहमत शाह को 88 (122) के स्कोर पर पवेलियन वापस भेजा। जबकि इब्राहिम जादरन 120 रनों की शतकीय पारी खेलकर नाबाद रहे। उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें-39 रन बनाते ही जो रूट बनेंगे WTC के ऐसे पहले बल्लेबाज, टॉप 10 लिस्ट में देखें विराट कोहली का स्थान

AFG vs ZIM 2nd ODI के बाद वर्ल्ड कप सुपर लीग में टीमों का ताजा हाल

AFG vs ZIM 2nd ODI: दूसरा वनडे जीतकर अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप सुपर लीग में मचाया धमाल, 2-0 से सीरीज भी जीती
AFG vs ZIM 2nd ODI के बाद वर्ल्ड कप सुपर लीग में टीमों का ताजा हाल

जिम्बॉब्वे के विरुद्ध दूसरा वनडे जीतकर अफगानिस्तान वर्ल्ड कप सुपर लीग में और अधिक मजबूत हो गया। 11 वनडे में उनकी ये नौवीं जीत रही। वे 90 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर कायम है। हालांकि 95 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद इंग्लैंड पर खतरा मंडराने लगा है। अगर अफगानिस्तान तीसरा वनडे भी जीत लेता है, तो वे इंग्लैंड को पछाड़कर दूसरे पायदान पर पहुंच जाएंगे। पहले पायदान पर बांग्लादेश का कब्जा है, जिन्होंने 18 में से 12 मैच जीतकर 120 अंक हासिल किए।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: पहले टी20 में ये जोड़ी करेगी ओपनिंग! इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेले तो जीत पक्की