डेविड वॉर्नर और कप्तान एरॉन फिंच की दमदार पारियों के बलबूते ऑस्ट्रेलिया ने सुपर 12 के 22वें मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। धमाकेदार अंदाज में फॉर्म वापसी करते हुए वॉर्नर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय जीवन का 19वां अर्धशतक जमाया और 62 रन बना दिए। वहीं कप्तान ने 37 रनों की पारी खेली। स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टॉइनिस ने क्रमशः 28 और 16 रनों की पारी खेल मैच फिनिश किया।
2500 प्लस रन बनाने वाले एरॉन फिंच पांचवें बल्लेबाज
अपनी पारी के दौरान 27वां रन दौड़ते ही फिंच ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2500 रन भी पूरे कर लिए। वे ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले और दुनिया के केवल पांचवें बल्लेबाज बने। अब 78 टी-20 मैचों की 78 पारियों में फिंच ने 36.9 की औसत और करीब 150 के स्ट्राइक रेट से 2510 रन अपने नाम कर लिए हैं। उनके शतकों की संख्या 2 और अर्धशतकों की संख्या 15 है। 172 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है, जो उन्होंने जिम्बॉब्वे के विरुद्ध 2018 में बनाया था।
2500 या उससे अधिक रनों वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में विराट कोहली टॉप पर हैं। विराट 91 मैचों में 29 अर्धशतकों की मदद से 3216 रन इस फॉर्मेट से बटोर चुके हैं। मार्टिन गप्टिल 2956 रनों के साथ दूसरे पायदान पर है। नंबर 3 पर विराजमान रोहित शर्मा ने 2864 रन अपने नाम किए। आयरलैंड के धुरंधर पॉल स्टिरलिंग 2570 रनों के साथ चौथे पायदान पर रहे।
रोहित शर्मा के 400 छक्कों का रिकॉर्ड भी टूटा
फिंच ने 37 रनों की पारी में 5 चौकों के अलावा 2 छक्के भी लगाए। पारी का पहला छक्का लगाते ही फिंच ने टी-20 के सभी फॉर्मेट में मिलाकर 400 छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम लिखा लिया। वहीं दूसरा छक्का जड़ते ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा के 400 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अब फिंच के खाते में 326 टी-20 मैचों में 401 छक्के हो गए हैं।