HomeAsia Cupएशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान,...

एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, हसन अली बाहर, 28 को भारत से मुकाबला

एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, हसन अली बाहर, 28 को भारत से मुकाबला
एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, हसन अली बाहर, 28 को भारत से मुकाबला

27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप (Asia Cup) 2022 के लिए पाकिस्तान ने 15 सदस्यीय टी20 टीम (Pakistan 15 men Squad) का ऐलान कर दिया। टीम की कमान बाबर आजम (Babar Azam) को सौंपी गई हैं। जबकि उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) को बनाया गया है। वहीं 19 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) को टीम में जगह मिली है। उन्होंने पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में अच्छा खेल दिखाया था।

- Advertisement -

आउट ऑफ फॉर्म चल रहे तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। जबकि चोट से उबर रहे तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को भी टीम में रखा गया है। बता दें कि उनको श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में घुटने में चोट लगी थी। जिसके बाद वे दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे।

एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, आसिफ अली, हैदर अली, हैरिस रौफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर

28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान में भिड़ंत

एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला 28 अगस्त को दुबई में खेला जाएगा। दोनों टीमों को ग्रुप ए में रखा गया है। ग्रुप की तीसरी टीम का चुनाव क्वालिफायर राउंड से होगा। इसके पहले भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) टी20 वर्ल्ड कप 2021 में एक दूसरे के आमने-सामने हुए थे। तब पाकिस्तान ने 10 विकेट से बाजी मारी थी।

- Advertisement -

नीदरलैंड के खिलाफ वनडे टीम भी घोषित

एशिया कप के अलावा पाकिस्तान ने नीदरलैंड दौरे पर 16 अगस्त से होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम का चुनाव किया है। हसन अली वनडे टीम से भी बाहर कर दिए गए हैं। नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की वनडे टीम इस प्रकार है-

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, हैरिस रौफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, आग़ा सलमान, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, जाहिद महमूद

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर