HomeIndia vs West IndiesIND vs WI: हार से तिलमिलाए रोहित तीसरे टी20 में करेंगे 2...

IND vs WI: हार से तिलमिलाए रोहित तीसरे टी20 में करेंगे 2 बड़े बदलाव! इस मैच विनर की कराएंगे वापसी

IND vs WI: हार से तिलमिलाए रोहित तीसरे टी20 में करेंगे 2 बड़े बदलाव! इस मैच विनर की कराएंगे वापसी
IND vs WI: हार से तिलमिलाए रोहित तीसरे टी20 में करेंगे 2 बड़े बदलाव! इस मैच विनर की कराएंगे वापसी

टी20I में भारत (Team India) के खिलाफ लगातार पांच हार के बाद आखिरकार वेस्टइंडीज (West Indies) को जीत का स्वाद चखने को मिल गया। सेंट किट्स में हुए दूसरे टी20 मैच में कैरेबियन टीम ने भारत को 5 विकेट से मात देकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। बता दें कि मेहमानों ने त्रिनिदाद में पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई थी। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच आज यानि 2 अगस्त को एक बार फिर सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेला जाएगा।

- Advertisement -

तीसरे टी20 में कप्तान रोहित कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव

IND vs WI: हार से तिलमिलाए रोहित तीसरे टी20 में करेंगे 2 बड़े बदलाव! इस मैच विनर की कराएंगे वापसी
दिनेश कार्तिक और दीपक हुड्डा

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बेंच में बैठना पड़ सकता है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उनका बल्ला रन बनाने को जूझ रहा है। इस सीरीज के पहले मैच में वे शून्य और दूसरे मैच में 10 रन बनाकर हुए। इसके पहले भी इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के विरुद्ध वे रन नहीं बना पाए थे। ऐसे में अय्यर की जगह दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) की वापसी हो सकती है।

हुड्डा इन दिनों अच्छी लय में हैं। आयरलैंड के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 104 रनों का शानदार शतक जमाया था। 6 मैचों की 4 टी20 पारियों में हुड्डा 68.33 के बेहतरीन औसत से 205 रन बना चुके हैं। इतना ही नहीं उनको बतौर स्पिन गेंदबाज भी आजमाया जा सकता है।

इसके अलावा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को दोबारा बाहर होना पड़ सकता है। उनको लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के स्थान पर मौका दिया गया था। पर वे सबसे महंगे साबित हुए और 2.2 ओवर में एक विकेट के बदले 31 रन लूटा दिए। इस स्थिति में आवेश की जगह ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) की वापसी हो सकती है। अक्षर एक मैच विनर खिलाड़ी हैं। हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज के विरुद्ध तीसरा वनडे अकेले के दम पर फिनिश किया था।

- Advertisement -

रोहित-पंत कर सकते हैं पारी की शुरुआत

IND vs WI: हार से तिलमिलाए रोहित तीसरे टी20 में करेंगे 2 बड़े बदलाव! इस मैच विनर की कराएंगे वापसी
रोहित शर्मा और ऋषभ पंत

वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज के दोनों मैचों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पारी की शुरुआत की है। दोनों की ये जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। लेकिन तीसरे मैच में दोबारा दाएं-बाएं हाथ का संयोजन नजर आ सकता है। ऐसे में रोहित के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक बार फिर ओपनिंग कर सकते हैं। रोहित-पंत की इस जोड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टी20 मुकाबलों में ओपनिंग की थी। अब यही जोड़ी सेंट किट्स में तीसरे मैच में एक बार फिर साथ दिख सकती है।

तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें- 6 विकेट लेकर ओबेड मकॉय ने की भारतीय पारी तहस-नहस, विंडीज को 5 विकेट से जीताया, बना डाले 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर