HomeIPLIPL 2022: 6वें डबल हेडर के बाद पॉइंट्स टेबल में टीमों का...

IPL 2022: 6वें डबल हेडर के बाद पॉइंट्स टेबल में टीमों का हाल, देखें कौन है नंबर 1

IPL 2022: 6वें डबल हेडर के बाद पॉइंट्स टेबल में टीमों का हाल, देखें कौन है नंबर 1
IPL 2022 Points Table match 29, CSK vs GT

IPL 2022 का छठवां डबल हेडर 17 अप्रैल, रविवार को खेला गया। पहला मुकाबला (28वां मैच) डॉ डीवाई पाटील स्टेडियम में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दोपहर 3:30 बजे से शुरू हुआ। इसके बाद शाम 7:30 बजे से 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टक्कर MCA स्टेडियम में देखने को मिली।

- Advertisement -

SRH ने जीता लगातार चौथा मैच

SRH के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए ललकारा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स 20 ओवर में 151 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने अकेले संघर्ष करते हुए 33 बॉल में 60 रनों की इनिंग खेली। जबकि तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट चटकाए।

पंजाब के 152 रनों के टारगेट को सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.5 ओवर में 3 विकेट खोकर पूरा कर लिया। उनके लिए एडन मारक्रम ने 41 और निकोलस पूरन ने 35 रनों की इनिंग खेली। दोनों खिलाड़ियों ने 75 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को सीजन की लगातार चौथी जीत दिलाई। इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 31 और राहुल त्रिपाठी के बल्ले से 34 रन आए। 2 विकेट लेने वाले लेग स्पिनर राहुल चाहर PBKS के सबसे सफल गेंदबाज रहे।

चेन्नई सुपर किंग्स ने गंवाया पांचवां मैच

रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। हार्दिक पांड्या की गैरहाजिरी में कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने CSK को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। ऋतुराज गायकवाड़ की 48 गेंदों में 73 रनों की पारी के दम पर चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। गायकवाड़ के अलावा अंबाती रायडू ने 46 रनों का योगदान दिया। गुजरात की ओर से सर्वाधिक 2 विकेट अलजारी जोसेफ ने लिए।

- Advertisement -

170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए GT ने 2 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन डेविड मिलर ने राशिद खान के साथ मिलकर 37 गेंदों में 70 रनों की साझेदारी करते हुए गुजरात को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। राशिद खान 21 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मिलर ने आखिरी ओवर में जीत के लिए जरूरी 13 रन बनाते हुए गुजरात को मैच जीता दिया। वे 51 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 94 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच जिताऊ पारी के लिए मिलर को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

छठवें डबल हेडर के बाद IPL 2022 का पॉइंट्स टेबल

छठवें डबल हेडर की समाप्ति के बाद गुजरात टाइटंस 10 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर कायम है। दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स मौजूद हैं। 6 में से 4 मैच जीतकर वे 8 अंक बटोर चुके हैं। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 8 पॉइंट्स और 0.142 के नेट रन रेट के साथ नंबर 3 पर बनी हुई है। पंजाब किंग्स को हराकर SRH 8 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर रहे।

इसके बाद राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स क्रमशः पांचवें, छठवें और सातवें पायदान पर रहे। इन तीनों ही टीमों के खाते में 6-6 पॉइंट्स हैं। 4 पॉइंट्स के साथ दिल्ली कैपिटल्स आठवें और 2 पॉइंट्स के साथ चेन्नई सुपर किंग्स नौवें नंबर है। दसवें नंबर पर मौजूद मुंबई इंडियंस को इस सीजन की अपनी पहली जीत का इंतजार है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर