आईपीएल 2022 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई टीम इस सीजन में अपनी जीत दर्ज करने उतरेगी। वहीं, श्रेयस अय्यर की निगाहें कोलकाता को पॉइंट्स टेबल पर नंबर 1 बनाने पर होगी।
मुंबई इंडियंस को पहली जीत की तलाश
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 15 अब तक कुछ खास नहीं रहा है। इस सीजन में उन्होंने 2 मैच खेले और दोनों में हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में मुंबई को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट से हराया था। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उनको 23 रनों से मैच गंवाना पड़ा। इस स्थिति में आज का मैच जीतकर रोहित की टोली इस सीजन में अपनी पहली जीत का इंतजार खत्म करना चाहेगी।
KKR के पास नंबर 1 बनने का मौका
मुंबई इंडियंस के विरुद्ध आज का मैच जीतने पर कोलकाता नाइट राइडर्स 6 अंकों के साथ आईपीएल 2022 के पॉइंट्स टेबल पर नंबर 1 बन जाएगी। 3 मैचों में 2 जीत, 4 अंक और 0.843 के नेट रन के साथ दूसरे वे नंबर पर है। कोलकाता ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से मात दी। इसके बाद उनको RCB के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। अपने तीसरे मैच में केकेआर ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की।
आमने-सामने का रिकॉर्ड
कोलकाता और मुंबई के बीच आज होने वाला मैच आईपीएल का 30वां मैच है। इसके पहले दोनों टीम 29 बार आपस में भिड़ी हैं। जिसमें से 22 बार MI ने बाजी मारी। शेष 7 मैच KKR ने जीते। आखिरी बार दोनों टीमें अबू धाबी में आमने-सामने हुई थीं। तब कोलकाता ने 7 विकेट से मैच अपने नाम किया था।
संभावित प्लेइंग XI
तेज गेंदबाज पैट कमिन्स कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने के लिए उपलब्ध हो गए हैं। वे आज का मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा मुंबई इंडियंस की प्लेइंग एकादश में सूर्यकुमार यादव की वापसी हो सकती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स– अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, टिम साउदी, शिवम मावि, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
मुंबई इंडियंस– रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, किरोन् पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, एम अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बसिल थम्पी