HomeIPLKKR vs PBKS: 31 बॉल में 70 रनों की पारी खेल आंद्रे...

KKR vs PBKS: 31 बॉल में 70 रनों की पारी खेल आंद्रे रसेल ने लगाई जीत पर मुहर, 6 विकेट से जीता KKR

KKR vs PBKS: 31 बॉल में 70 रनों की पारी खेल आंद्रे रसेल ने लगाई जीत पर मुहर, 6 विकेट से जीता KKR
कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo- IPL)

आईपीएल 2022 के 8वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है। लो स्कोरिंग मैच में केकेआर को 138 रनों का लक्ष्य मिला था। इस लक्ष्य को उन्होंने आंद्रे रसेल की 70 रनों की तूफ़ानी पारी की बदौलत 14.3 ओवर में 4 विकेट पर 141 रन बनाकर पूरा कर लिया।

- Advertisement -

आंद्रे रसेल की तूफ़ानी पारी के दम पर जीता KKR

पंजाब किंग्स के 138 रनों के जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स 51 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। कप्तान श्रेयस अय्यर समेत 4 बड़े बल्लेबाज डग-आउट वापस लौट चुके थे। श्रेयस 26, अजिंक्य रहाणे 12, वेंकटेश अय्यर 3 और नीतीश राणा बिना कोई रन बनाए आउट हो गए।

इसके बाद बैटिंग के लिए आए ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने 31 गेंदों में 70 रनों की पारी खेलते हुए कोलकाता को मैच जीता दिया। उन्होंने 31 गेंदों में 2 चौके और 8 छक्के जड़ते हुए 31 बॉल में 70 रन ठोक दिए। वे अंत तक आउट नहीं हुए। इसके अलावा सैम बिलिंग्स ने 24 नाबाद रनों का योगदान दिया।

उमेश यादव के आगे पंजाब किंग्स 137 रन पर ढेर

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की पारी 18.2 ओवर में 137 रन बनाकर सिमट गई। पंजाब के बैटर तेज गेंदबाज उमेश यादव के आगे बेबस नजर आए। पंजाब की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने मात्र 9 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 31 रन बना दिए। उनका स्ट्राइक रेट 344.44 का रहा। इसके अलावा कगिसो रबाडा ने 25 रन की पारी खेली। वहीं, लियाम लिविंगस्टोन 19, शिखर धवन 16 और हरप्रीत बरार 14 रन बनाकर आउट हुए।

- Advertisement -

कोलकाता के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 4 ओवर में एक मैडन डालते हुए 23 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल को चलता किया। इसके बाद लिविंगस्टोन, बरार और राहुल चहर भी उनका शिकार बने। जबकि टिम साउदी को 2 विकेट मिले।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर