आईपीएल 2022 के तीसरे मैच में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही मयंक अग्रवाल ने PBKS की कप्तानी का आगाज जीत के साथ किया। वहीं, बतौर कप्तान फाफ डुप्लेसी को हार का मुंह देखना पड़ा। बता दें कि RCB ने पंजाब को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को पंजाब की टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट शेष रहते पूरा कर लिया।
5 विकेट से जीता पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स ने आरसीबी के 206 रनों के लक्ष्य को 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाकर हासिल कर लिया। उनके लिए कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने 43 गेंदों में 71 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। जहां मयंक 24 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद धवन भी 43 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर अनुज रावत के हाथों लपके गए। इसके बाद नंबर 3 के बैटर भानुका राजपक्षे ने 22 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 43 रन की धमाकेदार पारी खेली।
ऑडिन स्मिथ ने छीना मैच
आखिरी के 3 ओवर में पंजाब को 36 रन की दरकार थी। 5 विकेट खोने के बाद टारगेट मुश्किल नजर आ रहा था। तभी ऑडिन स्मिथ ने सिराज के एक ओवर से 25 रन बटोरे और टीम की जीत पक्की कर दी। उन्होंने 18वें ओवर में 3 छक्के और 1 चौका लगाया। स्मिथ का साथ शाहरुख खान ने दिया, जिन्होंने 20 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए। जबकि ऑडिन स्मिथ 3 छक्के और 1 चौके की बदौलत 8 गेंद में 25 रन बनाकर नाबद लौटे। इस मैच जिताऊ पारी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
बैंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। वहीं, आकाश दीप, वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट विकेट मिला। जीत के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने ऑडिन स्मिथ और शाहरुख की जमकर तारीफ की। बता दें कि बैंगलोर के गेंदबाजों ने 22 रन अतिरिक्त दिए को टीम को खल गए।
कप्तान फाफ डुप्लेसी ने लगाई तूफ़ानी फिफ्टी
इसके पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का विराट स्कोर खड़ा किया। RCB के नए कप्तान फाफ डुप्लेसी ने तूफ़ानी फिफ्टी लगाते हुए महज 57 गेंदों में 88 रन बना दिए। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के लगाए। वे अपने पहले आईपीएल शतक से 12 रनों से चूक गए। उन्होंने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 118 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई।
कोहली 29 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहे। उनका साथ दिनेश कार्तिक ने दिया, जिन्होंने 3 छक्के और इतने ही चौके की सहायता से 14 गेंदों में 32 रन जड़ दिए। इसके अलावा सलामी बैटर अनुज रावत ने 21 रनों का योगदान दिया। पंजाब किंग्स की तरफ से अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर को एक-एक विकेट मिला।