टी-20 वर्ल्ड कप का सातवां सीजन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। उन्होंने न्यूज़ीलैंड को 8 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप की अपनी पहली ट्रॉफी उठाई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केन विलियमसन की 48 गेंदों में 85 रनों की पारी की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 172 रन बनाए थे।
जवाब में मिचेल मार्श के 77 रनों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद चलिए एक नजर डालते हैं 5 बड़े रिकॉर्ड्स पर।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10
T20 वर्ल्ड कप 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम नंबर 1 पर रहे। उन्होंने 6 मैचों में 303 रन अपने नाम किए। 289 रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने दूसरे पायदान पर कब्जा जमाया। 281 रन बनाने वाले मोहम्मद रिजवान तीसरे पायदान पर रहे।
इस सत्र के इकलौते शतकवीर जोस बटलर ने 269 रन बनाकर लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया। 213 रन बनाने वाले श्रीलंका के चरिथ असलंका नंबर 5 पर मौजूद रहे।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज की सूची
श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिन्दु हसरंगा 8 मैचों में 16 विकेट के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। जबकि एडम जैम्पा और ट्रेंट बोल्ट ने 13-13 विकेट के साथ दूसरा स्थान संयुक्त रूप से साझा किया। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने 6 मैचों में 11 विकेट झटके। 11 विकेट ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भी अपने नाम किए।
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में सबसे ज्यादा छक्के
विश्व कप 2021 में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड जोस बटलर ने बनाया। 6 पारियों में उनके बल्ले से 13 छक्के निकले। वहीं 12 छक्के लगाने वाले मोहम्मद रिजवान दूसरे नंबर पर रहे। नामीबिया के डेविड वीसा ने 8 मैचों में 11 छक्कों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद न्यूज़ीलैंड के डेरिल मिचेल और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 10-10 छक्के उड़ाए।
सबसे बड़ी 10 पारियां
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में सबसे बड़ी पारी इंग्लैंड के जोस बटलर ने श्रीलंका के खिलाफ खेली थी। जहां उनके बल्ले से 101 रनों का शतक आया था। इसके बाद साउथ अफ्रीका के वेन दर डुसेन ने 94 रनों की पारी खेल टूर्नामेंट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। स्कॉटलैंड के खिलाफ मार्टिन गप्टिल की 93 रन की इनिंग तीसरी सबसे बड़ी पारी रही।
टी-20 विश्व कप के सातवें सीजन का चौथा और पांचवां सबसे बड़ा स्कोर क्रमशः डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन ने बनाया। वॉर्नर ने 89 और विलियमसन ने 85 अपने नाम किए।
टूर्नामेंट में सर्वाधिक 50 प्लस पारियां
बाबर आजम ने 6 पारियों में 4 अर्धशतक लगाकर सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वालों की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया। इसके बाद दूसरे पायदान पर रहे केएल राहुल ने 5 पारियों में 3 अर्धशतक जड़े। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान, डेविड वॉर्नर और पाथम निशांका ने तीन-तीन फिफ्टी लगाई।