HomeIndia vs New ZealandIND vs NZ: सेमीफाइनल खेलना है तो भारत को बदलना होगा इतिहास,...

IND vs NZ: सेमीफाइनल खेलना है तो भारत को बदलना होगा इतिहास, करना होगा बड़ा उलटफेर

IND vs NZ: सेमीफाइनल खेलना है तो भारत को बदलना होगा इतिहास, करना होगा बड़ा उलटफेर
India vs New Zealand, T20 World cup 2021

पूरे एक सप्ताह बाद टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में दोबारा एक्शन में नजर आएगी। याद दिला दें कि पिछले रविवार उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अभियान शुरू किया था, जहां उनको 10 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। अब उनका मुकाबला न्यूज़ीलैंड के साथ आज शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

- Advertisement -

हेड टु हेड रिकॉर्ड

IND vs NZ: सेमीफाइनल खेलना है तो भारत को बदलना होगा इतिहास, करना होगा बड़ा उलटफेर
IND vs NZ, Head to Head stats

भारत और न्यूजीलैंड की टी-20 वर्ल्ड कप में 2 बार टक्कर हुई है। दोनों ही बार के नतीजे कीवियों के पक्ष में गए। सबसे पहले दोनों टीमें 2007 के विश्व कप में जोहांसबर्ग में आमने-सामने हुई थी, जहां न्यूज़ीलैंड ने 10 रन से बाजी मारी थी। इसके बाद साल 2016 में न्यूजीलैंड ने नागपूर में 47 रनों से टीम इंडिया के खिलाफ दूसरा मुकाबला जीता।

दोनों टीमों के दरमियां ओवरऑल 16 टी-20 मैच आयोजित हुए। जिसमें से भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने 8-8 मैच अपने नाम किए। भारत द्वारा जीते गए 8 मुकाबलों में 2 मैच हुए थे, जिनको भारतीय टीम ने वन ओवर एलिमिनेटर से जीता था।

ग्रुप 2 में नंबर 5 पर है टीम इंडिया

IND vs NZ: सेमीफाइनल खेलना है तो भारत को बदलना होगा इतिहास, करना होगा बड़ा उलटफेर
T20 World Cup 2021, Group 2 Points Table (Match 26)

टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप 2 के पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया पांचवें पायदान पर है। जबकि अपने तीनों मैच जीतने के बाद 6 अंकों के साथ पाकिस्तान पहले पायदान पर बनी हुई है। 2 मैचों में एक जीत और एक हार के बाद अफगानिस्तान 2 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर रही। इसके बाद तीसरे पायदान पर नामीबिया टीम नजर आ रही है। वहीं भारत, न्यूज़ीलैंड और स्कॉटलैंड को अपनी पहली जीत का इंतजार है।

- Advertisement -

भारत को बदलना होगा इतिहास

टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अभी तक न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध एक भी मैच नहीं जीत सकी है। अब अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना है, तो उनको आज इतिहास बदलते हुए जीत दर्ज करनी होगी। अगर विराट कोहली एंड कंपनी टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला भी हार जाती है, तब सेमीफाइनल में उनके लिए प्रवेश पाना बेहद कठिन हो जाएगा।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर