HomeIndia vs Sri LankaIND vs SL: कौन बनेगा मैन ऑफ द सीरीज, ये 4 खिलाड़ी...

IND vs SL: कौन बनेगा मैन ऑफ द सीरीज, ये 4 खिलाड़ी रेस में, देखें कौन है सबसे बड़ा दावेदार

IND vs SL: कौन बनेगा मैन ऑफ द सीरीज, ये 4 खिलाड़ी रेस में, देखें कौन है सबसे बड़ा दावेदार
दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार (BCCI Twitter)

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच कल यानि 23 जुलाई को खेला जाएगा। पहले दोनों मैच जीतकर भारतीय टीम ने पहले ही सीरीज पर कब्जा कर लिया है। याद दिला दें कि मेहमान टीम ने 18 जुलाई को पहला वनडे 7 विकेट से जीता था। इसके बाद टीम इंडिया ने 20 जुलाई को खेला गया दूसरा वनडे 3 विकेट से जीता और सीरीज अपने नाम कर ली।

- Advertisement -

पहले मुकाबले में 24 बॉल में 43 रन की पारी खेलने वाले पृथ्वी शॉ और दूसरे मैच में 2 विकेट लेने व 69 रन बनाने वाले दीपक चाहर प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। आगे हम उन 4 दावेदारों की बात करेंगे जो प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीत सकते हैं।

प्लेयर ऑफ द सीरीज के 4 प्रबल दावेदार

1. दीपक चाहर: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में दीपक चाहर ने गेंद और बल्ले से जिस तरह का खेल दिखाया है। उसे देखते हुए क्रिकेट जगत में बहस छिड़ चुकी है कि क्या चाहर को अब ऑलराउंडर का तमगा पहना देना चाहिए। गौरतलब हो कि चाहर ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक और 69 रनों की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए श्रीलंका से जीत छिनी थी। उसके पहले उन्होंने गेंद से धमाल करते हुए 2 विकेट भी झटके थे। वे प्लेयर ऑफ द सीरीज के सबसे बड़े दावेदार नजर आ रहे हैं।

- Advertisement -

2. शिखर धवन: पहले वनडे में शिखर धवन ने भारतीय टीम की जीत में सबसे बड़ा किरदार निभाया था। 86 रनों की पारी खेलने के बाद अंत तक नाबाद रहते हुए उन्होंने टीम की जीत सुनिश्चित की थी। इसके अलावा 2 मैचों में 115 रनों के साथ वे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अगर तीसरे और फाइनल वनडे में धवन के बल्ले से एक और बड़ी पारी निकलती है तो वे प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम कर सकते हैं।

3. युजवेन्द्र चहल: भारत का ये लेग स्पिन गेंदबाज इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। दोनों ही मैचों में मेजबान टीम को पहला झटका युजवेन्द्र चहल ने ही दिया। सबसे ज्यादा विकेट के लेने के मामले में भी वे सबसे आगे हैं। उन्होंने सीरीज से कुल 5 विकेट निकाले हैं। चहल भी मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदारों में से एक हैं।

4. सूर्यकुमार यादव: मध्यक्रम बल्लेबाजी का भार सूर्यकुमार यादव बखूबी संभाले हुए हैं। पहले वनडे मैच में उन्होंने डेब्यू करते हुए 20 गेंदों में 31 रन की नाबाद पारी खेली थी। वहीं जब टीम को जरूरत थी तब उन्होंने 53 रनों का अर्धशतक लगाया भारत को सफलता की राह पर और आगे बढ़ा दिया। अब सूर्यकुमार के बल्ले से एक और शानदार पारी उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज बना सकती हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर