भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का पहला दिन बारिश में धुल गया था। जिसके बाद बिना के टॉस के पहले दिन का खेल खत्म कर देना पड़ा था। लेकिन पहले दिन लंबे इंतजार और बड़ी निराशा देने के बाद साउथैम्पटन में दूसरा दिन क्रिकेट फैंस के लिए खुशियां लेकर आया और तय समय पर टॉस हो गया। टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
न्यूट्रल वेन्यू पर टीम इंडिया का पहला टेस्ट
ये पहला मौका है जब भारतीय टीम 89 साल के इतिहास में पहली बार कोई टेस्ट न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। भारत के अलावा बांग्लादेश दूसरी ऐसी टीम है जिसने अभी तक न्यूट्रल वेन्यू पर एक भी टेस्ट नहीं खेला है। बता दे कि भारत ने घर पर 276 टेस्ट खेले हैं जिसमें से उनको 109 में जीत और 53 टेस्ट में हार मिली है। जबकि घर के बाहर भारत ने 274 टेस्ट में से 53 जीते और 116 मैच हारे हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन
बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC फाइनल के लिए भारत के 20 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी। इसके बाद 5 खिलाड़ियों की छटनी कर 15 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए गए। फिर मैच के एक दिन के पहले यानि 17 जून को भारत की प्लेइंग XI का खुलासा भी हो गया। माना जा रहा था कि बारिश के बाद भारत की प्लेइंग में कुछ बदलाव किया जा सकते हैं। लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला।
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, ईशान्त शर्मा, मोहम्मद शमी
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
टॉम लेथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकल्स, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डि ग्रेंडहोम, काइल जेमिसन, नील वेगनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट