HomeICC RankingsIND vs ENG: T20 की नंबर 1 टीम बनने के लिए भारत...

IND vs ENG: T20 की नंबर 1 टीम बनने के लिए भारत को इस अंतर से जीतनी होगी T20 सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच T20 मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 12 मार्च, शुक्रवार को खेला जाएगा। इस मैच का लाइव प्रसारण अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से शाम 7 बजे किया जाएगा। इसके पहले सम्पन्न हुई चार टेस्ट मैचों की सीरीज पर भारत ने 3-1 से कब्जा कर इंग्लैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर का रास्ता दिखाया था। टेस्ट के बाद अब भारत के पास इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए T20 की नंबर 1 टीम बनने का मौका भी होगा।

- Advertisement -

T20 रैंकिंग में टीमों का ताजा हाल

T20 Ranking as on 10 March 2021
T20 रैंकिंग

वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच तीसरे टेस्ट के बाद 10 मार्च 2021 को अपडेट हुई T20 रैंकिंग के अनुसार इंग्लैंड पहले पायदान पर बना हुआ है। जबकि टीम इंडिया उनसे एक पायदान नीचे यानि दूसरे नंबर पर नजर आ रहा है। इंग्लैंड के खाते में 275 और भारत के खाते में 268 रेटिंग पॉइंट्स मौजूद हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया तीसरे पायदान पर है तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने क्रमशः चौथे और पांचवें पायदान पर कब्जा किया है।

टॉप-2 टीमों के स्थानों पर गौर करे तो हम पाएंगे कि इंग्लैंड और भारत के बीच 7 रेटिंग पॉइंट्स का अंतर है। जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक पॉइंट का। अब अगर भारत को T20 की नंबर 1 टीम बनना है तो उनको पांच T20 मैचों की श्रृंखला कम से कम 4-1 के अंतर से जीतनी पड़ेगी।

अगर टीम इंडिया एक बार फिर अपने मंसूबों में कामयाब हुई और इंग्लैंड को 4-1 या 5-0 से पटखनी दे दी, तो फिर भारत आईसीसी T20 रैंकिंग में नंबर 1 की कुर्सी पर विराजमान हो जाएगा। 4-1 के अंतर से सीरीज गंवाने पर इंग्लैंड दूसरे पायदान पर फिसल जाएगा। वहीं सीरीज में 5-0 की हार उनको तीसरे पायदान पर धकेल देगी। तब ऑस्ट्रेलिया नंबर 2 पर आ जाएगा।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर