HomeICC Rankingsआर अश्विन की टॉप-2 में एंट्री, शतकवीर ऋषभ पंत टॉप-10 में शामिल,...

आर अश्विन की टॉप-2 में एंट्री, शतकवीर ऋषभ पंत टॉप-10 में शामिल, देखें टॉप-10 की रैंकिंग लिस्ट

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मुकाबला एक पारी और 25 रनों से जीता। इस धमाकेदार जीत के बाद भारत ने श्रृंखला में 3-1 से कब्जा जमाया। चौथा टेस्ट खत्म होने के बाद आईसीसी ने खिलाड़ियों की ताजा टेस्ट रैंकिंग का ऐलान कर दिया है। चलिए देखते हैं ताजा टेस्ट रैंकिंग के मुताबिक बल्लेबाजों, गेंदबाजों और ऑलराउंडर के स्थानों में क्या परिवर्तन नजर आ रहे हैं।

- Advertisement -

ICC टेस्ट रैंकिंग में आर अश्विन नंबर 2 पर

आर अश्विन की टॉप-2 में एंट्री, शतकवीर ऋषभ पंत टॉप-10 में शामिल, देखें टॉप-10 की रैंकिंग लिस्ट
गेंदबाज की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग

इंग्लैंड के विरुद्ध हाल ही में समाप्त हुई चार टेस्ट की सीरीज में आर अश्विन ने कुल 32 विकेट हासिल किए। जबकि चौथे टेस्ट से उन्होंने कुल 8 विकेट निकाले थे। इन 8 विकेट की मदद से अश्विन ने टेस्ट रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। उनके खाते में अब 850 की रेटिंग हो गई है। इसके पहले वे लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे। अश्विन के दूसरे पायदान पर पहुंचने के बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वेगनर नंबर 3 पर फिसल गए।

इसके अलावा 9 विकेट लेकर भारत की जीत में यहां भूमिका निभाने वाले अक्षर पटेल को 8 स्थानों का फायदा हुआ है। वे 469 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 38वें से 30 स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं अंतिम टेस्ट से बाहर बैठने वाले जसप्रीत बुमराह को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे 10वें पायदान पर खिसक गए हैं। 908 की रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया के पेट कमिन्स टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 गेंदबाज बने हुए हैं।

टॉप-10 में ऋषभ पंत

Test Batting Rankings
बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग

इंग्लैंड के विरुद्ध आखिरी टेस्ट की पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 101 रनों की पारी खेल टेस्ट जीवन का तीसरा शतक ठोका था। इस शतक दम पर उन्होंने बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में 747 की रेटिंग के साथ सातवां स्थान अपने नाम किया। इस पहले तक पंत 692 की पॉइंट्स के साथ 14वें नंबर पर थे। 49 रनों की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा भी नंबर 7 पर आ गए हैं।

- Advertisement -

लगातार खराब प्रदर्शन के बाद नंबर 3 के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टॉप-10 लिस्ट से बाहर होना पड़ा है। पहले पायदान पर 919 पॉइंट्स लेकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन मौजूद हैं। 891 की रेटिंग के साथ स्टीव स्मिथ दूसरे पायदान पर कब्जा जमाए हुए हैं। विराट कोहली 814 पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।

ऑलराउंडर की टॉप-10 लिस्ट

Test Bowling Rankings
ऑल राउंडर टेस्ट रैंकिंग

वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर ने ऑलराउंडर की टॉप-10 लिस्ट में अपना पहला स्थान सुरक्षित रखा है। उनके पास 407 रेटिंग पॉइंट दर्ज हैं। जबकि रवींद्र जडेजा एक स्थान के नुकसान के साथ तीसरे पायदान पर फिसल गए हैं। उनके पास 386 रेटिंग अंक मौजूद हैं। जबकि बेन स्टोक्स 393 की रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर