ICC World Test Championship: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया तीसरा टेस्ट मुकाबला भारत ने 10 विकेट से जीत लिया है। भारतीय टीम के जीत के हीरो अक्षर पटेल और रविचंद्रन रहे जिन्होंने कुल 19 विकेट साझा किए। भारत की इस जीत के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा उलटफेर हुआ है। जहां इंग्लैंड की टीम को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है।
भारत की जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट्स टेबल
तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 10 से हराया और चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त हासिल की। इतना ही नहीं इस धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर नंबर 1 का स्थान वापस पा लिया है। इंग्लैंड पर जीत से भारतीय टीम ने 30 अंक अर्जित किए। इस प्रकार उनके पास कुल 490 अंक हो गए।
490 अंक हासिल करने के बाद भारतीय टीम 71.0 के प्रतिशत पॉइंट्स के न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ते हुए पहले पायदान पर विराजमान हो गई है। बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने 16 टेस्ट मैचों में 11 मैच जीत लिए हैं। जबकि 4 मौकों पर उनको हार का सामना करना पड़ा। वहीं एक टेस्ट ड्रॉ हुआ।
भारत के पहले पायदान पर पहुंचने के बाद अब इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टॉप-2 की रेस से बाहर हो गई है। इंग्लिश टीम 442 पॉइंट्स और 64.1 प्रतिशत पॉइंट्स लेकर चौथे पायदान पर काबिज है। जबकि न्यूजीलैंड 70 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 332 पॉइंट्स और 69.2 प्रतिशत के साथ नंबर 3 पर कायम है।
भारत के फाइनल खेलने की शर्तें
अब भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के विरुद्ध वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए चौथा टेस्ट ड्रॉ करना या जीतना होगा। अगर भारतीय टीम चौथा टेस्ट हार जाती है तब ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। इस स्थिति में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट का संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड पहली पारी: 112 ऑल आउट, 48.4 ओवर (इंग्लैंड ने टॉस जीता)
भारत पहली पारी: 145 ऑलआउट, 53.2 ओवर (भारत 33 रनों से आगे)
इंग्लैंड दूसरी पारी: 81 ऑलआउट, ओवर 30.4 (भारत को 49 रन का लक्ष्य)
भारत दूसरी पारी: 49/0, 7.4 ओवर (भारत 10 विकेट से जीता)