HomeICC World test championshipIND vs ENG: अगर तीसरा टेस्ट जीता तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में...

IND vs ENG: अगर तीसरा टेस्ट जीता तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दोबारा नंबर 1 बन जाएगा भारत, देखें समीकरण

टीम इंडिया अपना तीसरा डे-नाइट टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेलेगी। ये भारत बनाम इंग्लैंड चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच होगा। पिछले दो टेस्ट में से एक-एक मैच जीतकर दोनों टीमों ने श्रृंखला एक-एक की बराबरी पर रखी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ में खुद को बनाए रखने के लिए भारत और इंग्लैंड को हर हाल में तीसरा टेस्ट जीतना होगा।

- Advertisement -

टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर 1 बनने से एक जीत दूर भारत

IND vs ENG: अगर तीसरा टेस्ट जीता तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दोबारा नंबर 1 बन जाएगा भारत, देखें समीकरण
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट्स टेबल

मोटेरा में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच का नतीजा तय करेगा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भारत और इंग्लैंड में कौनसी टीम बाहर होगी। समीकरणों की बात करें तो भारतीय टीम को फाइनल में बने रहने के लिए कम से कम एक मैच जीतना और एक मैच ड्रॉ करना होगा। वहीं इंग्लैंड को दोनों टेस्ट जीतने होंगे।

इस स्थिति में अगर भारतीय टीम इंग्लैंड के विरुद्ध तीसरा टेस्ट जीतने में कामयाब हो जाती है, तब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर क्या बदलाव होगा इसके बारे में जानते हैं। सीरीज का तीसरा टेस्ट जीतने की स्थिति में टीम इंडिया 490 पॉइंट्स और 71 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ दोबारा नंबर 1 बन जाएगी। तब पहले स्थान पर विराजमान न्यूजीलैंड को 420 पॉइंट्स और 70 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर आना पड़ेगा।

जबकि इंग्लैंड की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया 332 पॉइंट्स और 69.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे पायदान पर खिसक जाएगी। वहीं इंग्लैंड को तीन प्रतिशत पॉइंट्स का नुकसान होगा। वे 442 पॉइंट्स और 64 प्रतिशत अंक के साथ चौथे पायदान पर रहेंगे।

- Advertisement -

श्रृंखला शुरू होने के पहले भारत था नंबर 1

भारत-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला शुरू होने के पहले भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर सबसे ऊपर थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराकर ये स्थान अपने नाम किया था। लेकिन इंग्लैंड के हाथों मिली पहले टेस्ट में हार की वजह से भारत को चौथे पायदान पर आना पड़ा था। तब इंग्लैंड ने भारत से नंबर 1 का स्थान छिना था।

इसके बाद दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने जबरदस्त पलटवार किया और इंग्लैंड को वापस चौथे पायदान पर पहुंचा दिया। जबकि भारत दूसरे पायदान पर आ गया और न्यूजीलैंड नंबर 1 बन गया। अब भारतीय टीम के पास तीसरा टेस्ट जीतकर वापस पहले पायदान पर विराजमान होने का अवसर रहेगा।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर