HomeICC Rankingsटेस्ट रैंकिंग: भारत की करारी हार के बाद अजिंक्य रहाणे की टॉप...

टेस्ट रैंकिंग: भारत की करारी हार के बाद अजिंक्य रहाणे की टॉप 10 से छुट्टी, कोहली एक पायदान फिसले

चेन्नई के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की 227 रनों की करारी हार के बाद खिलाड़ियों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग का ऐलान कर दिया गया है। इस रैंकिंग में पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैचों के आंकड़ों को भी जोड़ा गया है। इन तीनों टेस्ट मैचों की समाप्ति के बाद बल्लेबाजों और गेंदबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

- Advertisement -

रहाणे की टॉप-10 से छुट्टी, कोहली नंबर 5 पर फिसले

टेस्ट रैंकिंग: भारत की करारी हार के बाद अजिंक्य रहाणे की टॉप 10 से छुट्टी, कोहली एक पायदान फिसले
टेस्ट रैंकिंग: भारत की करारी हार के बाद अजिंक्य रहाणे की टॉप 10 से छुट्टी, कोहली एक पायदान फिसले

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजों की टॉप-10 रैंकिंग से बाहर हो गए हैं। वे 709 की रेटिंग के साथ नंबर 11 पर फिसल हैं। इसके पहले वे आठवें पायदान पर थे। रहाणे के 11वें पायदान पर फिसलने के कारण डेविड वॉर्नर की टॉप-10 में एंट्री हो गई है। जबकि कप्तान विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब 852 की रेटिंग लिए पांचवें पायदान पर हैं। चेन्नई में दोहरा शतक जड़ने के बाद जो रूट (883) पांचवें से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

जबकि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज काइल मेयर्स ने बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में 448 पॉइंट्स के साथ 70वां स्थान हासिल किया है। उन्होंने रोस्टन चेज की बराबरी कर ली है। बता दें कि बांग्लादेश के विरुद्ध अपने डेब्यू टेस्ट में काइल मेयर्स ने 210 रनों का नाबाद दोहरा शतक लगाकर बांग्लादेश से जीत छीनी थी। इसके अलावा 919 की रेटिंग के साथ केन विलियमसन पहले पायदान पर कायम हैं। जबकि स्टीव स्मिथ 891 अंक के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।

गेंदबाजों में अश्विन-बुमराह को एक-एक स्थान का फायदा

टेस्ट रैंकिंग: भारत की करारी हार के बाद अजिंक्य रहाणे की टॉप 10 से छुट्टी, कोहली एक पायदान फिसले
टेस्ट रैंकिंग: भारत की करारी हार के बाद अजिंक्य रहाणे की टॉप 10 से छुट्टी, कोहली एक पायदान फिसले

गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। अब अश्विन 771 पॉइंट्स के साथ सातवें और बुमराह 769 पॉइंट्स के साथ आठवें पायदान पर आ गए हैं। जबकि इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने 826 की रेटिंग के साथ तीसरा स्थान अपने नाम कर लिया है। इसके अलावा पेट कमिन्स नंबर 1 पर बरकरार हैं। उनके खाते में 908 रेटिंग पॉइंट्स हैं। जबकि इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड 830 अंक लेकर दूसरे पायदान पर बने हुए हैं।

- Advertisement -

बेन स्टोक्स टेस्ट के नंबर 1 ऑलराउंडर

टेस्ट रैंकिंग: भारत की करारी हार के बाद अजिंक्य रहाणे की टॉप 10 से छुट्टी, कोहली एक पायदान फिसले
टेस्ट रैंकिंग: भारत की करारी हार के बाद अजिंक्य रहाणे की टॉप 10 से छुट्टी, कोहली एक पायदान फिसले

टेस्ट क्रिकेट के ऑलराउंडर्स की बात करे तो इंग्लिश टीम के खिलाड़ी बेन स्टोक्स 428 की रेटिंग के साथ पहले पायदान पर कब्जा जमाए हुए हैं। जबकि 414 की रेटिंग के बाद वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। इंग्लैंड के विरुद्ध पहले टेस्ट से बाहर बैठे वाले भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (410) नंबर 3 पर विराजमान हैं। इसके बाद बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (359) और न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन (293) क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर काबिज हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर