HomeNew Zealand vs PakistanNZ vs PAK: दमदार फॉर्म में हैं केन विलियमसन, 3 टेस्ट में...

NZ vs PAK: दमदार फॉर्म में हैं केन विलियमसन, 3 टेस्ट में जड़ दिए 3 शतक, एक दोहरा शतक भी है शामिल

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इन दिनों शानदार फॉर्म हैं। इसका प्रमाण पाकिस्तान के खिलाफ जारी दो टेस्ट मैच की श्रृंखला में देखा जा सकता है। क्राइस्टचर्च में जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 286 रनों का स्कोर बना लिया है। वे पाकिस्तान के पहली पारी के स्कोर से अभी भी 11 रनों से पीछे हैं। 286 रन के स्कोर में केन विलियमसन के बल्ले से निकला शतक भी शामिल है।

- Advertisement -

विलियमसन ने पूरा किया 24 वां टेस्ट शतक

NZ vs PAK: दमदार फॉर्म में हैं केन विलियमसन, 3 टेस्ट में जड़ दिए 3 शतक, एक दोहरा शतक भी है शामिल
केन विलियमसन (Photo source: Twitter)

बता दें कि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच जारी दूसरे टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तान की 297 रन पर ऑलआउट हो गया था।। जहां उनके लिए अज़हर अली ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए थे। जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स तक मेजबान टीम ने 3 विकेट पर 286 रन बना लिए थे। इस दौरान केन विलियमसन ने 24वां टेस्ट शतक पूरा करते हुए 112 रनों की पारी खेली। 112 रनों की पारी के लिए उन्होंने 175 गेंदों का सामना किया और 16 चौके जड़े। वे अभी भी नाबाद हैं।

विलियमसन ने पहले 50 रनों को पूरा करने के लिए 105 गेंद खेली थी। लेकिन दूसरे 50 रन उन्होंने महज 35 गेंदों में बना डाले। जहां नसीम शाह के एक ओवर से उन्होंने 4 चौके की मदद से 16 रन बटोरे। बेशक ही केन विलियमसन के टेस्ट जीवन का ये 24वां शतक हो। लेकिन पिछले 3 टेस्ट मैचों में ये उनके बल्ले से ये तीसरा शतक भी है।

जड़ दिए 3 टेस्ट में 3 शतक

पाकिस्तान के विरुद्ध सेंचुरी पूरी करते ही केन विलियमसन ने 3 टेस्ट मैचों में लगातार तीसरा टेस्ट शतक जड़ने का कमाल कर दिया। पाकिस्तान के खिलाफ इसी श्रृंखला के पहले मैच (माउंट मौन्गानुई) में उन्होंने पहली पारी में 129 रनों का शतक ठोका था। जहां उन्होंने 297 गेंदों में 12 चौके और एक छक्का लगाया था।

- Advertisement -

पाकिस्तान से पहले इस महीने वेस्टइंडीज की टीम ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था। इस दौरे पर भी दो टेस्ट मैचों का आयोजन हुआ था। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पिता बनने के चलते दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए थे। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ हैमिल्टन में पहले टेस्ट में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 412 गेंद में 251 रनों का दोहरा शतक लगाया था। 251 रनों की इस लाजवाब पारी में उनके बल्ले से 34 चौकों के अलावा 2 छक्के भी आए थे। ये उनके टेस्ट करियर का तीसरा और बतौर कप्तान दोहरा शतक था।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर