HomeNew Zealand vs PakistanNZ vs PAK 2nd Test: 300 रन भी नहीं बना सका पाकिस्तान,...

NZ vs PAK 2nd Test: 300 रन भी नहीं बना सका पाकिस्तान, जेमिसन का 5 विकेट हॉल, शतक से चुके अजहर अली

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच क्राइस्टचर्च में दूसरे टेस्ट का पहला दिन समाप्त हो चुका है। पाकिस्तान के ऑल आउट होते ही पहले दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा भी कर दी गई। काइल जेमिसन की घातक गेंदबाजी के चलते मेहमान टीम की पहली पारी में 297 रनों पर सिमट गई।

- Advertisement -
NZ vs PAK 2nd Test: 300 रन भी नहीं बना सका पाकिस्तान, जेमिसन का 5 विकेट हॉल, शतक से चुके अजहर अली
न्यूजीलैंड टेस्ट टीम (Photo source: Twitter)

300 के भीतर सिमटी पाकिस्तान की पहली पारी

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद पाकिस्तान की टीम ने तीसरे ओवर में शान मसूद के रूप में पहला विकेट गंवा दिया। वे अपना खाता भी नहीं खोल सके। हालांकि दूसरे ओपनर आबिद अली और नंबर 3 के बल्लेबाज अजहर अली ने दूसरे विकेट के लिए 62 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को मुश्किलों से उबारने की पूरी कोशिश की।

तभी काइल जेमिसन ने आबिद अली को आउट कर मेहमानों को दूसरा झटका दिया। अगले बल्लेबाज हैरिस सोहेल (1) और फवाद आलम (2) भी आए और तुरंत चले गए। इन दोनों बल्लेबाजों को भी जेमिसन ने अपना शिकार बनाया।

शतक से चुके अजहर अली, मोहम्मद रिजवान की फिफ्टी

83 रनों पर 4 बल्लेबाजों को खोने के बाद अजहर अली और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कीवी गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया। दोनों धुरंधरों ने पांचवें विकेट के लिए 88 रनों की भागीदार कर टीम को राहत की सांस दी। मोहम्मद रिजवान ने इस दौरान छठा टेस्ट अर्धशतक जड़ा। जेमिसन का चौथा शिकार बनने के पहले उन्होंने 71 गेंद में 61 रन बनाए।

- Advertisement -

शतक से चुके अजहर अली

संकट के समय बल्लेबाजी के लिए आए अजहर अली ने पाकिस्तान टीम को सहारा दिया। उन्होंने पहले मोहम्मद रिजवान के साथ 88 रनों की पार्टनरशिप की। फिर अगले बल्लेबाज फहीम अशरफ के साथ उन्होंने छठे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। जब अजहर अली अपने 18वें टेस्ट शतक से सात रन दूर थे तभी मैट हेनरी ने रॉस टेलर के हाथों उनको कैच आउट करवाया।

अजहर अली 172 गेंदों का सामना करने बाद 12 चौकों की मदद से 93 रन बनाकर आउट हुए और उनके नाम 32वां अर्धशतक जुड़ गया। फहीम अशरफ ने 48 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद जाफर गोहर ने भी दमदार पारी खेली और 34 रनों का योगदान दिया। इस तरह पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 297 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

काइल जेमिसन का तीसरा 5 विकेट हॉल

पाकिस्तान को 300 के अंदर समेटने में काइल जेमिसन का सबसे बड़ा हाथ रहा। उन्होंने 21 ओवर में 69 रन देकर पाकिस्तान के 5 खिलाड़ियों को चलता किया। 6 टेस्ट और 11 पारियों वाले उनके टेस्ट करियर का ये एक पारी में तीसरा 5 विकेट हॉल है। कुल मिलाकर उनके टेस्ट खाते में 30 विकेट हो गए हैं। जेमिसन के अलावा टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो विकेट अर्जित किए। वहीं एक विकेट मैट हेनरी के नाम रहा।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर