HomeAustralia vs Indiaआईसीसी ने जारी की वनडे की ताजा रैंकिंग, कोहली नंबर 1 पर...

आईसीसी ने जारी की वनडे की ताजा रैंकिंग, कोहली नंबर 1 पर कायम, रोहित-बुमराह को बड़ा नुकसान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के बाद आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम की थी। बता दें कि इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज रद्द कर दी गई थी।

- Advertisement -

कोहली नंबर 1 पर कायम, फिंच टॉप-5 में

ICC ODI Batting Ranking after India vs Australia 2020 series
आईसीसी की बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में एरॉन फिंच 249 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इस शानदार खेल के दम पर फिंच ने 791 अंकों के साथ वनडे रैंकिंग में पांचवां स्थान हासिल किया। इसके पहले वे 762 पॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर थे। इसके अलावा दूसरे पायदान पर मौजूद रोहित शर्मा को 13 अंकों का नुकसान हुआ है। जबकि डेविड वॉर्नर आठवें (759) से सातवें पायदान (773) पर आ गए हैं।

लगातार 2 शतक की बदौलत वनडे में सीरीज में 216 रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ को 6 स्थान का फायदा हुआ है। अब स्मिथ 707 की रेटिंग के साथ 15वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं भारत के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने 27वें से 20वें पायदान पर छलांग लगाई है। उनके खाते में 684 अंक हो गए हैं। शिखर धवन (16वां स्थान) और लोकेश राहुल (34वां स्थान) को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। विराट कोहली 870 पॉइंट्स के साथ नंबर 1 पर कायम हैं।

जोश हेजलवुड को फायदा, जसप्रीत बुमराह को नुकसान

ICC ODI Bowlers Ranking after India vs Australia 2020 series
आईसीसी की गेदबाजों की वनडे रैंकिंग

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे श्रृंखला में 4 विकेट झटकने के बाद भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 19 अंक और एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है। 700 पॉइंट्स लेकर वे दूसरे से तीसरे स्थान पर फिसल गए हैं। मुजीब उर रहमान 701 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। जबकि 6 विकेट लेने वाले जोश हेजलवुड 660 की रेटिंग के साथ छठवें नंबर पर पहुंचे।

- Advertisement -

मिचेल स्टार्क दसवें से 18वें नंबर पर लुढ़क गए हैं। जबकि पेट कमिन्स को दो स्थान का नुकसान हुआ है। वे आठवें पायदान पर आ गए हैं। वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेग स्पिनर एडम जैम्पा को 8 स्थान का फायदा मिला है। अब जैम्पा (623) रैंकिंग में 14वां नंबर हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा यूजवेन्द्र चहल को 7 और कुलदीप यादव को एक पायदान का नुकसान हुआ है। 722 की रेटिंग के साथ न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट पहले स्थान पर बरकरार है।

शाकिब अल हसन नंबर 1 ऑलराउंडर

ICC ODI All rounder Ranking after India vs Australia 2020 series
आईसीसी की ऑलराउंडर वनडे रैंकिंग

वनडे की ऑलराउंडर की रैंकिंग में शाकिब अल हसन 373 पॉइंट्स के साथ नंबर 1 बने हुए हैं। जबकि रवींद्र जडेजा राशिद खान के साथ सातवें पायदान पर विराजमान हो गए हैं। दोनों गेंदबाजों के नाम 253 अंक दर्ज हैं। पिछली रैंकिंग में 13वें नंबर पर मौजूद हार्दिक पांड्या (236) को एक पायदान का फायदा हुआ है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर