आईपीएल 13 का 55वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली ने टॉस जीतकर बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर के लिए जोश फिलिप और देवदत्त पाडिक्कल ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने 25 रनों की ओपनिंग साझेदारी की।
तभी अपना पहला ओवर लेकर आए तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने जोश फिलिप को पृथ्वी शॉ के हाथों कैच आउट कराया। इस विकेट के साथ ही कगिसो रबाडा ने पर्पल कैप पर वापस कब्जा भी कर लिया है। इसके पहले पर्पल कैप मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास थी।
बता दे कि बैंगलोर ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य रखा है। उन्होंने देवदत्त पाडिक्कल की 50 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए। जहां रबाडा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। जबकि एनरिच नोर्टजे को 3 और रविचंद्रन अश्विन को एक सफलता हाथ लगी।
पर्पल कैप लिस्ट के बारे में बात करे तो अब कगिसो रबाडा 14 मैचों की 14 पारियों में 25 विकेट ले चुके हैं। वहीं 13 मैचों में 23 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह दूसरे स्थान पर फिसल गए हैं। 20 विकेट लेने वाले राजस्थान के जोफ्रा आर्चर ने लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया। बैंगलोर के यूजवेन्द्र चहल, मुंबई के ट्रेंट बोल्ट और पंजाब के मोहम्मद शमी 20-20 विकेट के साथ क्रमशः चौथे, पांचवें और छठवें स्थान पर हैं।
इस मैच में 3 विकेट झटकने वाले दिल्ली के एनरिच नोर्टजे 13 पारियों में 19 विकेट लेकर सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं। इसके बाद राशिद खान 18 विकेट के साथ आठवें, वरुण चक्रवर्ती 17 विकेट के साथ नौवें और राहुल चाहर 15 विकेट के साथ दसवें नंबर पर हैं।