दुनिया भर में फैल चुके कोरोना वायरस ने कोहराम मचा दिया है। कोरोना वायरस का तांडव इतना बढ़ चुका है कि क्रिकेट को खाली स्टेडियम में भी कराने से बोर्ड कतरा रहे हैं। कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल के मुकाबले बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में कराने का निर्णय लिया था। लेकिन तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से होने वाले खतरे को देखते हुए सेमीफाइनल के कुछ देर पहले ही अब इस टूर्नामेंट (पीएसएल) को भी स्थगित कर दिया गया है।
बता दे कि पीएसएल के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले आज ही खेले जाने वाले थे। पहला सेमीफाइनल मुल्तान सुल्तानस और पेशावर जालमी के बीच जबकि दूसरा सेमीफाइनल कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जाना था। वहीं फाइनल मैच का आयोजन 18 मार्च को होने वाला था। ये सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की मेजबानी में आयोजित होने थे।
IMPORTANT ANNOUNCEMENT#HBLPSLV postponed, to be rescheduled. More details to follow in due course.
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 17, 2020
लेकिन पहला सेमीफाइनल शुरू होने के कुछ देर पहले टूर्नामेंट को स्थगित करने की सूचना पाकिस्तान सुपर लीग के आधिकारिक पृष्ठ पर साझा की गई। इस सूचना के मुताबिक “पाकिस्तान सुपर लीग पुनर्निर्धारित किया जाएगा। जिसकी अधिक जानकारी बाद में दी जाएगी।”
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का ये फैसला विदेशी खिलाड़ियों के एक-एक कर स्वदेश लौटने के बाद आया है। गौरतलब हो कि टूर्नामेंट को 4 दिन छोटा भी कर दिया गया था। स्वदेश लौटने वाले खिलाड़ियों में जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जेम्स विंस जैसे बड़े नाम शामिल हैं।