HomeICC RankingsICC T20 Ranking: वर्ल्ड कप के बाद शेफाली वर्मा से छिन गया...

ICC T20 Ranking: वर्ल्ड कप के बाद शेफाली वर्मा से छिन गया नंबर 1 का ताज, जाने कौन बना नंबर 1

ICC Womens T20I Rankings
आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग

ICC T20 Ranking: 8 मार्च रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2020 का फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था। जहां 4 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार फाइनल खेल रही भारतीय टीम को 85 रनों हराकर पांचवां खिताब जीता। महिला टी-20 वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद आईसीसी टी-20 रैंकिंग की घोषणा भी कर दी गयी है।

- Advertisement -

शेफाली वर्मा से छिन गया नंबर 1 का ताज

भारत को टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचाने में ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा का अहम योगदान रहा था। लेकिन खिताबी मुकाबले में वो मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गयी थी। शेफाली वर्मा ने इस टूर्नामेंट के 5 मुकाबलों में 32.60 के औसत से 163 रन बनाए थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग बल्लेबाज बेथ मूनी ने खुद को सबसे बेहतर साबित किया और फाइनल मैच में 78 रनों की नॉटआउट पारी खेल कर ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप का पांचवां कप जिताया। इतना ही नहीं 6 मैचों में 259 रनों के साथ वो टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी बनी।

टी-20 वर्ल्ड कप में बेथ मूनी की धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रभाव आईसीसी टी-20 रैंकिंग में देखने को मिला। अब बेथ मूनी 16 अंकों और दो स्थानों की छलांग के साथ टी-20 रैंकिंग में पहले पायदान पर विराजमान हो गयी हैं। उन्होंने शेफाली वर्मा को पछाड़ ये मुकाम हासिल किया। वहीं 17 अंकों और दो स्थान के नुकसान के साथ शेफाली वर्मा तीसरे नंबर पर फिसल गयी हैं। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स जस की तस दूसरे नंबर पर बनी हुई हैं।

बेथ मूनी की साथी बल्लेबाज विकेटकीपर एलिसा हीली ने भी टी-20 वर्ल्ड कप 2020 में शानदार खेल दिखाया और सबसे ज्यादा रनों के मामले में 236 रनों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। इस शानदार बल्लेबाजी का इनाम उनको टी-20 रैंकिंग में 2 स्थान के फायदे के रूप में मिला। जिसके बाद वो सातवें पायदान से पांचवें पायदान पर पहुंच गयी हैं। स्मृति मंधाना एक स्थान के नुकसान साथ सातवें नंबर पर फिसल गयी हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर