भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सुपरओवर की सहायता से तय किया गया। जहां भारतीय टीम ने सुपरओवर में 18 रनों के लक्ष्य को हासिल कर मैच और सीरीज पर अपना कब्जा जमाया। टी-20 क्रिकेट के इतिहास में भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड की सरजमीं पर टी-20 सीरीज जीतने में सफल हो पाया है।
हैमिल्टन में सम्पन्न हुए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने रोहित शर्मा (65) और विराट कोहली (38) की पारियों की मदद से 180 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड के सामने रखा। जवाब में न्यूजीलैंड निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 179 रन बना सका। कप्तान केन विलियमसन की 48 गेंदों में 95 रनों की पारी बेकार गई।
टाई टी-20 मुकाबलों में टीम इंडिया का इतिहास
भारतीय टीम अभी तक कुल 132 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी है। इन 132 मैचों में भारत ने 82 में जीत हासिल की जबकि 44 मैचों में हार का सामना किया। इसके अलावा 4 टी-20 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला। इस दौरान केवल 2 मैच टाई हुए।
2007 भारतीय टी-20 इतिहास का सबसे पहला टाई मैच 2007 के आईसीसी वर्ल्ड कप में देखने को मिला था। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए उस मैच में टॉस हारने के बाद भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए थे। तब रॉबिन उथप्पा ने 50 और एमएस धोनी ने 33 रनों का योगदान दिया था। जवाब में पूरे 20 ओवर खेलने के बाद पाकिस्तान 7 विकेट पर 141 रन बना सका था। उस समय टाई हुए टी-20 मैचों का फैसला बाउल-आउट (bowl-out) के आधार पर किया जाता था।
पाकिस्तान के खिलाफ टाई हुए मैच में बाउल-आउट का नतीजा 3-0 से भारत के पक्ष में रहा था। पहले राउन्ड में वीरेंद्र सहवाग स्टंप्स पर गेंद मारने में सफल हुए थे। जबकि यासिर अराफात ऐसा करने से चुके थे। इसी तरह दूसरा और तीसरा राउन्ड भी भारत ने जीता था। दूसरे राउन्ड में हरभजन सिंह और उमर गुल जबकि तीसरे राउन्ड में रॉबिन उथप्पा और शाहिद अफरीदी बाउल-आउट के लिए उतरे थे।
2020 दूसरा टाई मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में तीसरे टी-20 के दौरान देखने को मिला। जहां भारत और न्यूजीलैंड का स्कोर 20 ओवर में क्रमशः 179/5 और 179/6 रहा। अंत में भारत ने सुपरओवर जीतकर मैच भी जीत लिया। भारतीय क्रिकेट के इतिहास का ये पहला सुपरओवर था।