Search
Close this search box.

CSK VS DC: दिल्ली ने चेन्नई को 44 रनों से हराया, पृथ्वी शॉ और कगिसो रबाडा रहे मैच विनर

CSK vs DC Match 7 IPL 2020
CSK vs DC Match 7 IPL 2020

आईपीएल 13 के सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 44 रनों से हरा दिया है। इस सीजन के 3 मैचों में ये चेन्नई की दूसरी हार है। जबकि 2 मैच खेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स अभी भी अजेय है। पृथ्वी शॉ के 64 रनों की मदद से दिल्ली ने 175 रन बनाए थे। जवाब में कगिसो रबाडा की पैनी गेंदबाजी के आगे की चेन्नई की टीम 7 विकेट पर 131 रन ही बना सकी और मैच 44 रनों से गंवा दिया।

विकेट शेष रहने के बावजूद हारा चेन्नई

CSK vs DC 7th Match scorecard
CSK vs DC Match 7 चेन्नई की बल्लेबाजी

दिल्ली के 176 रनों को भेदने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद भी 7 विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना सकी। चेन्नई की शुरुआत बेहद धीमी रही और टीम ने पावर प्ले में 2 विकेट पर 34 रन बनाए। मुरली विजय ने जहां 15 गेंद में 10 रन बनाए वहीं शेन वॉटसन 16 गेंद खेलने के बाद 14 रन बना सके।

चेन्नई के लिए फाफ डुप्लेसिस सबसे सफल बल्लेबाज रहे और उन्होंने 4 चौके की मदद से 35 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। केदार जाधव ने 26, एमएस धोनी ने 15 और रवींद्र जडेजा ने 12 रनों का योगदान दिया। जब महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर आए तब चेन्नई को जीत के लिए 26 गेंदों में 78 रनों की जरूरत थी। निश्चित ही इस समीकरण तक पहुंच धोनी की टीम के लिए लगभग असंभव था। नतीजा दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को 20 ओवर में 7 विकेट पर 131 रन ही बनाने दिए और 44 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।

CSK vs DC 7th Match scoreboard
CSK vs DC 7th Match: दिल्ली की गेंदबाजी

तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने दिल्ली के लिए 4 ओवर में महज 26 रन खर्च करते हुए 3 विकेट झटके। जबकि एनरिच नोर्टजे को 2 विकेट मिले। स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल के खाते में एक विकेट आया।

पृथ्वी शॉ के दम पर दिल्ली ने बनाए 175 रन

CSK vs DC 7th Match scorecard
CSK vs DC 7th Match: दिल्ली की बल्लेबाजी

इसके पहले दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट पर 175 रनों का अच्छा खासा स्कोर बनाया। उनके लिए पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने पारी का आगाज करते हुए 64 गेंदों में 94 रन जोड़े। पृथ्वी शॉ ने 9 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 43 गेंदों में 64 रन बनाए। इसके अलावा शिखर धवन ने 27 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने नाबाद 37 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 26 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया।

CSK vs DC 7th Match scoreboard
CSK vs DC 7th Match: चेन्नई की गेंदबाजी

चेन्नई सुपरकिंग्स के लेग स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने 4 ओवर में 33 रन रन देकर 2 विकेट झटके। जबकि सैम करेन को 27 रन के बदले एक विकेट मिला। 64 रनों की पारी खेलने वाले दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज शॉ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो