Search
Close this search box.

IND vs SL, STATS: तीसरे टी20 में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, रोहित शर्मा इन 2 रिकॉर्ड्स में बने नंबर 1

IND vs SL, STATS: तीसरे टी20 में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, रोहित शर्मा इन 2 रिकॉर्ड्स में बने नंबर 1
श्रेयस अय्यर ने सीरीज का लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया

भारत ने श्रीलंका को तीसरे टी20 मुकाबले में 6 विकेट से पराजित कर सीरीज पर 3-0 से कब्जा लिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 146 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। उनके लिए दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने कप्तानी पारी खेलते हुए 38 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए। भारत के लिए आवेश खान (Avesh Khan) ने 2 सफलताएं हासिल की।

श्रीलंका के 147 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने 16.5 ओवर में 4 विकेट पर 148 रन बनाकर पूरा कर लिया। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 गेंदों में 73 रनों की मैच जिताऊ नॉटआउट इनिंग खेली। उनको प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

भारत vs श्रीलंका तीसरे टी20 में बने 10 बड़े रिकॉर्ड

1. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सीरीज में लगातार 3 नाबाद अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया। इस सीरीज में उनके बल्ले से क्रमशः 57 (नाबाद), 74 (नाबाद) और 73 (नाबाद) रनों की पारी निकली।

2. टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अय्यर ने छठवीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने छक्के के साथ फिफ्टी पूरी की।

3. तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला विकेट झटका। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन खर्च 2 विकेट लिए।

4. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ये रोहित का 125वां टी20 मैच था।

5. टीम इंडिया ने लगातार 12 टी20 मैच जीतने का विश्व कीर्तिमान बनाया। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में भारत ने अफगानिस्तान की बराबरी कर ली है।

6. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 12टी20 मैच जीत लिए हैं। इसी के साथ रोहित बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में असगर अफगान (Asghar Afghan) की बराबरी पर पहुंच गए हैं।

7. टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में पांचवीं बार विपक्षी टीम का क्लीन स्वीप किया।

8. कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने 38 बॉल पर 74 रनों की पारी खेली। उन्होंने तीसरा अर्धशतक जड़ते हुए अपने टी20 जीवन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

9. कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले रोहित ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। टी20 क्रिकेट में दुश्मंता चमीरा (Dushmantha Chameera) ने रोहित को छठवीं बार आउट किया।

10. श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने 25 टी20 मैचों में 17वीं जीत हासिल की। जबकि 7 मैचों में भारत को हार मिली और एक मैच बिना नतीजे के समाप्त हुआ।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो